हाजीपुर : रेल यात्री सुविधा को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के पांच सदस्यों की टीम का सोनपुर मंडल में तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार दूसरे दिन हाजीपुर एवं अक्षयवट राय स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. पांच सदस्यों की टीम में डॉ अजीत कुमार, वीर कुमार यादव, हिमाद्री बल, भजन लाल शर्मा और परशुराम महतो शामिल थे .
Advertisement
हाजीपुर व अक्षयवट राय स्टेशनों का किया निरीक्षण, टीम ने की सराहना
हाजीपुर : रेल यात्री सुविधा को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के पांच सदस्यों की टीम का सोनपुर मंडल में तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार दूसरे दिन हाजीपुर एवं अक्षयवट राय स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. पांच सदस्यों की टीम में डॉ अजीत कुमार, वीर कुमार यादव, हिमाद्री बल, भजन लाल […]
यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशन का शौचालय, विश्राम गृह, पेयजल सुविधा, स्वच्छता समेत तमाम यात्री सुविधा की जांच की तथा उपस्थित यात्रियों से उनकी समस्या और सुझाव को सुनने का काम भी किया. यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा सोनपुर मंडल में यात्री सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी.
इस दौरान दोनों स्टेशन यात्री सुविधा के मापदंडों पर खरी उतरी. निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, तथा अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे. पहले दिन यात्री सुविधा समिति टीमों ने सोनपुर मंडल के बरौनी,विद्यापतिधाम, हरपुर बोचहा हॉल्ट और महनार स्टेशन का निरीक्षण किया था. इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशनों के निरीक्षण किये जाने के क्रम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement