पातेपुर : पातेपुर अंचल कार्यालय पर मंगलवार को दउरी कोदारी संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए सभी ने सीओ के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलिये हावी हैं. जमीन की दाखिल-खारिज के नाम पर ग्रामीणों से अवैध उगाही की जाती है. उन्हें महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. जाति, आवासीय आदि प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर अवैध उगाही की जाती है.
बनाने के नाम पर सौ दो सौ रुपये की उगाही की जाती है. अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक ओर जल जीवन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आहर व पोखरों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन सारी समस्याओं के समाधान व सीओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की गयी है. मौके पर जन जागरण समिति के अजय कुमार सहनी, जाप नेता गौतम कुमार, संजीत कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रेम सागर राय, जाप नेता व पंचायत समिति सदस्य गणेश राय, सुधा देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, रंजन कुमार, राजो देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.
