हाजीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सोमवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन जिले में 1075 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में तीन परीक्षार्थी पकड़े गये और उनलोगों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया . जिले के सभी 49 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुयी . दोनों पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई .
एक संगठन के शिक्षकों की हड़ताल की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी, जिसके कारण परीक्षा कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुयी . कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम के नेतृत्व में एसपी, डीडीसी सहित कई वरीय पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया .
प्रशासनिक चौकसी के कारण परीक्षा केंदों पर कदाचारियों की एक नहीं चली . परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी . सभी 49 केंद्रों पर एक अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती देखी गयी . परीक्षा केंद्र के अंदर भी एक मजिस्ट्रेट पुलिस बल के जवानों के साथ भ्रमणशील देखे गये .
जिला प्रशासन द्वारा हाजीपुर अनुमंडल में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रथम पॉली में आवंटित 13901 परीक्षार्थी की जगह 13557 जबकि दूसरी पाली में 13913 की जगह 13583 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार दोनों पालियों में आवंटित 27814 परीक्षार्थी में कुल 27140 परीक्षार्थी की परीक्षा देने पहुंचे .
इस प्रकार इस अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 674 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. एसएनएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान नकल करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया और उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया .
महुआ: अनुमंडल में 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. पहले दिन इस अनुमंडल में 217 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए . शिक्षा विभाग के अनुसार महुआ अनुमंडल में बनाए गये 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 4612 और दूसरी पाली में 4668 परीक्षा आवंटित थे. जिसमें प्रथम पाली में 4498 जबकि दूसरी पाली में 4565 परीक्षार्थी ही शामिल हुए . कुल आवंटित 9280 परीक्षार्थी में 9063 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए . इस प्रकार इस अनुमंडल में कुल 217 परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे .
महनार: अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल करते दो परीक्षार्थी पकड़े गये और दोनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया . शिक्षा विभाग के अनुसार जगदीशपुर हाई स्कूल चमरहरा और बालक मध्य विद्यालय महनार से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.
इस अनुमंडल में प्रथम पाली में 4509 जबकि दूसरी पाली में 4518 परीक्षार्थी आवंटित थे . जिसमें प्रथम पाली में 89 परीक्षार्थी जबकि दूसरी पाली में 95 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. इस प्रकार कुल आवंटित 9027 परीक्षार्थियों में 184 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें , जिसके कारण कुल 8843 परीक्षार्थी हीं परीक्षा दे सकें .
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा दो पालियो में दो परीक्षा केंद्र पर ली जा रही है पहला परीक्षा केंद्र आरएनजी पब्लिक स्कूल झुकिया चकेयाज वहीं दूसरा यदु राम चरित्र महाविद्यालय नया गांव दोनों विद्यालयों में माध्यमिक परीक्षा ली गई. जिसमें प्रथम पाली आरएनजी पब्लिक स्कूल में 11 छात्र अनुपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पाली में 27 अनुपस्थित थे.
यदुरामचरित महाविद्यालय में कुल 992 में 27 अनुपस्थित हुए. वहीं द्वितीय पाली में 13 छात्राएं अनुपस्थित पाये गये. यहां पर कुल छात्राएं ही परीक्षा दे रही थी जबकि आर एन जी परीक्षा केंद्र पर छात्र ही परीक्षा दे रहे है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग ली जा रही है और बाहर से कोई भी हो हंगामा या अन्य प्रकार की नोक झोंक देखने को नहीं मिली परीक्षा प्रशासन के पूरे चाक-चौबंद व्यवस्था में ली जा रही है
