हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित अंदरकिला मोहल्ले में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की.
Advertisement
निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ व फायरिंग
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित अंदरकिला मोहल्ले में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की. इस दौरान बदमाशों ने दहशत पैदा करने के लिए गोलीबारी की गयी. घटना से भयभीत होकर गृह स्वामी ने घटना की सूचना तत्काल मकान मालिक […]
इस दौरान बदमाशों ने दहशत पैदा करने के लिए गोलीबारी की गयी. घटना से भयभीत होकर गृह स्वामी ने घटना की सूचना तत्काल मकान मालिक ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में गृहस्वामी राजवल्लभ महतो ने नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया.
मिली जानकारी के अनुसार गृह स्वामी राजवल्लभ महतो ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के स्थित अंदर किला मोहल्ले में जमीन में निर्माणाधीन मकान है. पिछले कुछ दिनों कुछ बदमाश पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसका गृह स्वामी द्वारा विरोध करने पर कई बार निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर तोड़ फोड भी किया गया था.
जिसकी शिकायत नगर थाने में भी गृह स्वामी ने किया था. सोमवार को लगभग दो बजे के आस-पास आठ से दस की संख्या में आये बदमाशों ने राजवल्लभ महतो के निर्माणाधीन मकान में तोड़-फोड़ की बल्कि काफी देर तक वहां उत्पात भी मचाया़. इस दौरान दहशत पैदा करने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर गृह स्वामी से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी गयी. इधर घटना के बाद से गृह स्वामी व घर के अन्य सदस्य काफी दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement