29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर शिक्षकों की हड़ताल शुरू

बिदुपुर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इकाई बिदुपुर के तत्वाधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में दर्जनों शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया. हड़ताली शिक्षकों के द्वारा बिदुपुर बीआरसी पर धरना दिया गया और सरकार के दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन को एकजुट होकर तेज करने की अपील की गयी. धरना को संबोधित […]

बिदुपुर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इकाई बिदुपुर के तत्वाधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में दर्जनों शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया. हड़ताली शिक्षकों के द्वारा बिदुपुर बीआरसी पर धरना दिया गया और सरकार के दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन को एकजुट होकर तेज करने की अपील की गयी. धरना को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के संयोजक हरीब्रज कमल ने कहा कि सरकार के धमकियों से शिक्षक डरने वाले नहीं है.

जब हमलोग आंदोलन में कूद गये हैं तो सफलता अवश्य मिलेगा, सरकार के द्वारा पूर्व में किये गये वादे को आज तक पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण आजिज होकर शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ा है. सरकार द्वारा सेवा शर्ते, समान काम समान वेतन सहित पीएफ की कटौती आदि आज तक लागू नहीं किये गये.
सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव शुरू से करती आ रही है, नियोजित शिक्षकों का शोषण सरकार कर रही है. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मधुरेंद्र भारतीय व संचालन राणा रणजीत कुमार ने किया. धरना को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में सह संयोजक रणवीर कुमार एवं रंजन कुमार, प्रकाश चंद्र,आनंद मोहन, मुन्ना मुश्ताक, शशि रंजन, भुवनेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार यादव, हसन आलम, मोहम्मद शाहनवाज आलम, तौकीर आलम, राधिका कुमारी, इंदु सिंह, कुमोद रंजन, संजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, संजीत कुमार, समरेश कुमार, अनिता कुमारी, आशा कुमारी, चंदन कुमार, राजीव रंजन,वीरचंद्र पटेल, मनीष कुमार,वीरेंद्र गुप्ता, अजित कुमार सिंह, निकहत आमिर आदि थे.
शिक्षकों पर कार्रवाई का करेंगे विरोध : चंद्रभूषण: राघोपुर. प्रखंड परिसर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहूत धरना प्रदर्शन में प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के लगभग 133 विद्यालयों में 700 शिक्षक- शिक्षिका हैं जिसमें धरना में लगभग ढाई सौ शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए. धरना सभा को संबोधित करते हुए महासंघ गोप गुट के स्वास्थ्य विभाग के राज्य महासचिव चंद्रभूषण चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षकों पर कोई कार्यवाही की जाती है तो राज्य के स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभाग के कर्मचारी सरकार को इसका जवाब देगी.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य सचिव राजकुमार शाह ने कहा कि बिहार के नीतीश मोदी के तुगलकी फरमान से शिक्षक डरने वाले नहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में गरीब किसान मजदूर के अधिकतर बच्चे पढ़ते हैं इनके साथ अगर अहित होगा तो इसके लिए राज्य सरकार दोषी होगी. उन्होंने कहा कि आज से प्रखंड के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व संचालन सचिव दिलीप कुमार ने किया. धरना कार्यक्रम को प्रखंड सचिव रंजीत कुमार झा, प्रेमशंकर सिंह, मनीष कुमार, सुनीता कुमारी, शिव कुमार, कृष्ण कन्हैया, शत्रुधन कुमार, राजेश कुमार, रीता सिंह, रवींद्र कुमार समेत कई शिक्षकों ने संबोधित किया.
गोरौल. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्यवय समिति के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने सात सूत्री मांगों को ले अनिश्चितकालीन व धरना-प्रदर्शन किया. महुआ. सोमवार से क्षेत्र के नियोजित शिक्षक मैट्रिक परीक्षा वीक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये .
इस दौरान शिक्षकों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंच जमकर प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न संगठनों से जुड़े नियोजित शिक्षक एक ही कार्य के लिए दो तरह की वेतनमान पर नाराजगी जाहिर कर समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण कार्य से दूर रहते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की.
करते हुए हड़ताल पर चले गये़ संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें