हाजीपुर : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार से जिले के नियोजित शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. पुराने शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को सभी सुविधाएं, समान काम समान वेतन, पुरानी पेशन और सेवाशर्त लागू करने की मांग के साथ शिक्षकों ने हड़ताल के पहले दिन प्रखंड मुख्यालयों के बीआरसी परिसरों में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया है.
सदर प्रखंड के बीआरसी परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेश राय ने की.समिति के संयोजक राजेंद्र राय, सह संयोजक नवनीत कुमार, पंकज कुशवाहा, मनोज राय, श्रवण पासवान आदि विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा कि सरकार भ्रम फैलाकर शिक्षकों को बदनाम कर रही है.
बीते 28 जनवरी को हड़ताल की पूर्व सूचना लिखित रूप से दी गयी. इस बीच सरकार ने वार्ता का कोई प्रयास नहीं किया. मौके पर रंजीत कुमार चौधरी, रवींद्र कुमार,अमरेंद्र कुमार, विद्यासागर राय, मधुप रंजन वर्मा, वासुदेव प्रसाद, सहदेव पंडित समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
हड़ताल पर रहे छह हजार से अधिक शिक्षक : समन्वय समिति की ओर से हड़ताल से संबंधित गतिविधियां चलाने और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. संचालन के लिए निगरानी टीम गठित की गयी है. हड़ताल के पहले दिन का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले के सभी संकुल संसाधन केंद्रों में कार्यरत कुल नौ हजार 641 शिक्षकों में से छह हजार 437 शिक्षक हड़ताल पर रहे. संयोजक राजेंद्र राय ने कहा कि अगले दिनों में राज्य के तमाम विद्यालयों में ताले लटक जायेंगे.
माध्यमिक परीक्षा का किया बहिष्कार
राजापाकर. नियोजित शिक्षकों ने आज से माध्यमिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गए.
बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति राज्य कमेटी के आह्वान पर वैशाली जिला प्रखंड इकाई राजापाकर के दर्जनों शिक्षकों ने संघर्ष समन्वय समिति के संयुक्त अध्यक्ष वकिल राय एवं राज वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान प्रखंड के सभी विद्यालय बंद पाए गए. सभी शिक्षकों ने संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताल का समर्थन करते हुए आज से अपनी विभिन्न मांगों समान काम समान वेतन के समर्थन में हड़ताल पर अनिश्चितकाल के लिए जाने का निर्णय लिया.
वहीं भ्रमण उपरांत सभी शिक्षक बीआरसी भवन राजापाकर पर उपस्थित हुए एवं एक स्वर से कहा कि हमारी मांगे सरकार पूरी करें नहीं तो हड़ताल अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा. जिसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देने पर सभी शिक्षक उसके लिए तैयार हैं .मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष उत्पल कांत ,अरुण कुमार, मनोज कुमार, राज नारायण महतो, राजू कुमार, अशोक पासवान, धर्मेंद्र गुप्ता ,रूपेश कुमार, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद मुर्तुजा ,राजेश कुमार ,अमरनाथ राय, सहित दर्जनों महिला-पुरुष शिक्षक शिक्षिका शामिल है.
