24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरसी में तालाबंदी करने वालों पर होगी प्राथमिकी

पटेढ़ी बेलसर : मांगों को लेकर पटेढ़ी बेलसर प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र बेलसर के मुख्य गेट पर बैनर लटकाकर धरना दिया. मुख्य गेट पर धरना पर बैठे शिक्षकों के कारण सोमवार को बीआरसी बंद रहा. साथ ही क्षेत्र के सभी 69 विद्यालयों में ताला लटका रहा. विद्यालय बंद रहने से विद्यालय […]

पटेढ़ी बेलसर : मांगों को लेकर पटेढ़ी बेलसर प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र बेलसर के मुख्य गेट पर बैनर लटकाकर धरना दिया. मुख्य गेट पर धरना पर बैठे शिक्षकों के कारण सोमवार को बीआरसी बंद रहा. साथ ही क्षेत्र के सभी 69 विद्यालयों में ताला लटका रहा. विद्यालय बंद रहने से विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

बीआरसी बेलसर बंद रहने पर धरना-प्रदर्शन के दौरान बीआरसी में ताला लटके रहने से कामकाज पूर्णतः ठप रहा. बीआरसी बंद करने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.
बीआरसी में तालाबंदी करने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश बीइओ को दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक170 के माध्यम से बीइओ पटेढ़ी बेलसर को निर्देशित करते हुए कहा है कि बीइओ निरूपा कुमारी के द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गयी थी कि शिक्षकों द्वारा बीआरसी के मुख्य गेट पर तालाबन्दी कर दी गयी है. जिससे कामकाज बाधित है.
डीएम वैशाली के निर्देश के अनुसार 14 फरवरी के बैठक में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को नो वर्क नो पेय के सिद्धांत पर वेतन देय नहीं होगा. कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले पर भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज करें. बीआरसी बेलसर में तालाबंदी करने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें