पातेपुर : पातेपुर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड के दउरी कोदारि संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीओ के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी पर जमीन के दाखिल खारिज में मोटी रकम लेने के बावजूद कार्यालय का चक्कर लगवाने का आरोप लगा रहे थे.
Advertisement
अंचल कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन
पातेपुर : पातेपुर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड के दउरी कोदारि संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीओ के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी पर जमीन के दाखिल खारिज […]
इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बताया कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों के माध्यम से कर्मचारी लोगों को जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर लूट रहे है. इसमें सीओ की संलिप्ता का भी आरोप लगाया गया. लोगों का आरोप है कि दाखिल-खारिज कराने के लिए उनलोगों को महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
वहीं दूसरी ओर जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर सौ से दो सौ रुपये की उगाही की जाती है. अंचल कार्यालय में हो रही दलाली की शिकायत सीओ से करने के बाद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी इसके बाद लोगों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश हो गये हैं. प्रदर्शन का संचालन कर रहे संगठन के अजय सहनी ने किया .
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सीओ पर आरोप लगाया कि बिचौलियों के माध्यम से दाखिल-खारिज के नाम पर बीस-बीस हजार रुपये की मांग की जाती है. वहीं महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. यह भी आरोप लगाया गया कि आय, आवासीय, जाति व अन्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए आर पीसी काउंटर पर भी लोगों से सौ से दो सौ रुपये की ली जाती है.
इसकी जानकारी होने के बावजूद सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों का भी आरोप है कि इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सीओ को जानकारी दी गयी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना उनके कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. सीओ की संलिप्ता के कारण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
धरना प्रदर्शन कर रहे लोग सीओ के खिलाफ लगाये गये आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की जाये और तत्काल प्रभाव से उन्हें बर्खास्त किया जाये . साथ ही जांचोपरांत किसानों से दाखिल खारिज के नाम पर ली गयी राशि वापस कराने की मांग की गयी. प्रदर्शन करने बालों में गौतम कुमार , संजीत कुमार, प्रेम सागर कुमार, रवींद्र कुमार, गणेश कुमार, सुधा देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, रंजन कुमार, राजो देवी सहित पीड़ित सैकड़ों किसान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement