27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलालपुर से गिरफ्तार हत्यारोपित पति व ससुर को भेजा गया जेल

कुचायकोट : दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल के लिए खाद कारोबारी की पत्नी नीतू देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति व उसके ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसके अन्य परिजनों की तलाश में जलालपुर समेत उसके रिश्तेदारों के घरों में छापेमारी की गयी है. आरोपितों के यूपी में छिपने […]

कुचायकोट : दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल के लिए खाद कारोबारी की पत्नी नीतू देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति व उसके ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसके अन्य परिजनों की तलाश में जलालपुर समेत उसके रिश्तेदारों के घरों में छापेमारी की गयी है.

आरोपितों के यूपी में छिपने की पुलिस संभावना जता रही है. ध्यान रहे कि नेचुआ जलालपुर के खाद कारोबारी केशव प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता की शादी मई 2017 में सीवान जिले के बड़हरिया थाने के लकडी दरगाह के निवासी नीतू के साथ हुई थी.
शादी के दौरान कार व अन्य सामान दहेज में दिये थे. एक वर्ष बाद ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल के लिए उस पर दबाव बनाने लगे. नीतू ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी थी. मां की तरफ से बाइक देने का भरोसा भी दिया गया था. इस बीच सोमवार की देर रात बेरहमी से पीटने के बाद उसे मार डाला गया.
छापेमारी जारी
इस मामले में मां गायत्री देवी की तहरीर पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पति प्रदीप कुमार गुप्ता, ससुर केशव प्रसाद , सास चंपा देवी, भैंसुर मिंटू कुमार, देवर संदीप कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस बाकी फरार लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस के कार्रवाई पर ग्रामीणों की नजर टिकी हुई है. पुलिस के कार्रवाई में विलंब पर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें