सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की बखरौर पंचायत में मंगलवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर मुखिया संतोष पटेल को घायल कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने पंचायत कार्यालय के कागजात को फाड़ कर पास में रखे 45 हजार रुपये भी छीन लिये. इसके बाद हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. घायल मुखिया को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.
Advertisement
मुखिया पर जानलेवा हमला कर रुपये छीने, फायरिंग
सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की बखरौर पंचायत में मंगलवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर मुखिया संतोष पटेल को घायल कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने पंचायत कार्यालय के कागजात को फाड़ कर पास में रखे 45 हजार रुपये भी छीन लिये. इसके बाद हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. घायल मुखिया को […]
बताया जाता है कि मंगलवार देर रात मुखिया के मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन कर तीन दिनों के अंदर जान से मार देने की धमकी दी गयी. मुखिया ने फोन आने की सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस से मोबाइल पर बाद होने के कुछ ही देर बाद चार बाइक पर सवार करीब आठ-नौ हथियारबंद अपराधी मुखिया के बथान पर पहुंच कर मुखिया कि खोजने लगे.
बथान पर रात में अनजान लोगों को देख जैसे ही मुखिया बाहर निकले कि अपराधियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. फिर पिस्टल के बट से मारपीट कर मुखिया को घायल कर दिया और बथान में रखे कागजात फाड़ 45 हजार रुपये ले लिये.
मुखिया के साथ गाली-गलौज की आवाज सुन ग्रामीण हमलावरों को घेरने का प्रयास करते तबतक हमलावर कट्टे से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के बाद मुखिया के बयान पर सिधवलिया थाने में गांव के ही गुड्डू तिवारी सहित आठ अज्ञात के विरुद्ध सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामगणेश यादव ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement