चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव में बुधवार को दहेज में एक लाख रुपये नकद व बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका 20 वर्षीय ज्योति कुमारी के पिता महुआ थाना क्षेत्र के हकीमपुर जलालपुर गांव निवासी विजय पासवान ने ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या, प्राथमिकी
चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव में बुधवार को दहेज में एक लाख रुपये नकद व बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका 20 वर्षीय ज्योति […]
दर्ज प्राथमिकी में विजय पासवान ने आरोप लगाया है कि 25 मई 2019 को उसने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी कटहरा ओपी क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव निवासी स्व शिवालक पासवान के पुत्र रोहित पासवान के साथ की थी.
शादी के वक्त उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया था. आरोप है कि शादी के बाद कुछ महीने तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में दहेज में एक लाख रुपये नकद व बाइक की मांग की जाने लगी. ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं होने पर ज्योति को प्रताड़ित किया जाने लगा.
पुत्री की प्रताड़ित किये जाने की सूचना पर विजय पासवान ने अपने दामाद रोहित पासवान को एक पुरानी बाइक खरीद कर दी. लेकिन वह नयी बाइक और एक लाख रुपये की मांग करता रहा. आरोप है कि उनकी मांग पूरी नहीं करने पर रस्सी के फंदे से ज्योति की ससुराल वालों ने हत्या कर दी तथा इस घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को साड़ी के फंदे से शव को कमरे के अंदर लटका दिया.
परिजनों की शिकायत पर कटहरा ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन एसआई अशोक कुमार सिंह व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कटहरा ओपली अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता ने पति, भैंसूर, गोतनी व सास समेत चार लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement