महनार : थाना क्षेत्र की लावापुर नारायण पंचायत निवासी रघुनाथ सहनी की पुत्री नीतू कुमारी की दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा हत्या कर देने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मालूम हो की रघुनाथ सहनी की पुत्री नीतू की शादी बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाना के कादराबाद निवासी राम प्रसाद सहनी के पुत्र नवीन कुमार सहनी के साथ 23 अप्रैल 2017 को हुई थी.
शादी के वक्त उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे, लेकिन उसने अपने मायके वालों को कुछ भी नहीं बताया. लेकिन उसका पति कुछ न कुछ बहाना बना कर तीन लाख रुपये ससुराल से ले लिया.
इसके बावजूद नीतू की हत्या 9 फरवरी को कर दी गयी. हत्या की सूचना पर नीतू के परिजन बछवाड़ा थाना पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया. साथ ही उसकी सात को गिरफ्तार कर लिया. नीतू के पिता ने उसके पति नविन कुमार सहनी, देवर प्रेम सहनी, सास व ससुर के विरुद्ध बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नीतू का नौ माह का एक पुत्र है.
