33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव बल व संस्थान की सूची अविलंब बनाएं

हाजीपुर : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर मंगलवार को हाजीपुर अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम उदिता सिंह ने मानव शृंखला के लिए चिह्नित रूट पर लगाये जाने वाले मानव बल व […]

हाजीपुर : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर मंगलवार को हाजीपुर अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम उदिता सिंह ने मानव शृंखला के लिए चिह्नित रूट पर लगाये जाने वाले मानव बल व संस्थान की सूची अविलंब बनाने तथा आवश्यक मूलभूत सुविधा व वातावरण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया.

डीडीसी विजय प्रकाश मीणा ने मानव शृंखला को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. साथ ही सभी से मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.
सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने सभी कर्मियों को समय सीमा के अंदर सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल भगवानपुर, पटेढ़ी बेलसर, वैशाली, लालगंज, हाजीपुर, बिदुपुर एवं राघोपुर प्रखंड के सभी चिह्नित मार्गों पर कार्य करने वाले सेक्टर इंचार्ज को उनकी जिम्मेदारी व दायित्वों की जानकारी दी गयी. डीइओ समर बहादुर सिंह ने मानव शृंखला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
बीडीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के लिए तैयार माइक्रोप्लान के आधार सेक्टर, की पर्सन, जोनल इंचार्ज को चिह्नित कर जानकारी दी गयी. निर्जन व सुनसान स्थानों पर मानव बल की उपलब्धता संबंधी बतायी गयी. मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की योजना के साथ वातावरण निर्माण के लिए आगामी कार्य योजना को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. बैठक के बाद मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें