10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला का बहिष्कार करेगा पंच-सरपंच संघ

हाजीपुर : वैशाली जिला पंच-सरपंच संघ ने 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला का बहिष्कार करने की घोषणा की है. संघ की अध्यक्ष सह सरपंच गुड़िया कुमारी, महादेव दास, सीतेश रंजन व मीना राय ने बयान जारी कर कहा है कि जिले की 16 प्रखंडों के 288 ग्राम कचहरियों के लगभग पांच हजार […]

हाजीपुर : वैशाली जिला पंच-सरपंच संघ ने 19 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव शृंखला का बहिष्कार करने की घोषणा की है. संघ की अध्यक्ष सह सरपंच गुड़िया कुमारी, महादेव दास, सीतेश रंजन व मीना राय ने बयान जारी कर कहा है कि जिले की 16 प्रखंडों के 288 ग्राम कचहरियों के लगभग पांच हजार ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच, पंच, कर्मी न्यायमित्र, न्यास सचिव अपने परिवार व सगे संबंधियों के साथ मानव शृंखला का बहिष्कार करेंगे.

संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि वे वर्ष 2011 से ही बुजुर्ग महिला सम्मान, नशामुक्ति अभियान, जल-जीवन-स्वच्छता तथा न्याय जाये निर्धन के द्वार आदि कई तरह के जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
उनका आरोप है कि 13 दिसंबर 2013 एवं 22, 23 जुलाई 2016 में बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में मुख्यमंत्री ने जो वक्तव्य दिया था, उस पर आज तक प्रशासन ने पंचायत स्तर पर अमल नहीं किया है. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों को लेकर संघ ने मानव शृंखला का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
मानव शृंखला के निर्माण की समीक्षा के लिए बैठक आज
हाजीपुर. राज्य स्तरीय मानव शृंखला का निर्माण की समीक्षा के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय प्रकोष्ठ में आठ जनवरी को बैठक आयोजित की जायेगी.
बैठक में 11 जनवरी को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी व जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के बारे में चर्चा की जायेगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह उपस्थित रहेंगे. साथ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी को निदेशित किया जाता है कि ससमय उक्त बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.
लोगों को किया गया जागरूक
राजापाकर. राज्यव्यापी मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए राजापाकर प्रखंड के सभी जोनल प्रभारी, सभी सेक्टर इंचार्ज, सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड स्तरीय नियंत्रित पदाधिकारियों की बैठक प्रखंड परिसर में की गयी.
बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राजापाकर ने की. बैठक में सभी सेक्टर इंचार्ज एवं जोनल प्रभारी को मानव शृंखला से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं प्रखंड साधन सेवी प्रमोद कुमार ने कहा कि राजापाकर प्रखंड में मुख्य मार्ग निषाद द्वार मिल्की से पानापुर पेट्रोल पंप तक, चकसिकंदर गोविंदपुर झखराहा से बभनी मठ तक एवं आंतरिक मार्ग बेलकुंडा चौक से प्रखंड कार्यालय राजापाकर तक मानव शृंखला के लिए रूट निर्धारित किये गये हैं. यह रूट 18 किलोमीटर का है. बैठक में सभी संकुल समन्वयक भाग लिये. मानव शृंखला से संबंधित विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी.
मानव शृंखला में पेयजल, चिकित्सा प्रबंध, सुरक्षा आदि पर अंचलाधिकारी ने निर्देश दिये. बैठक में सीडीपीओ कुमारी रेखा, मो सलाउद्दीन, सुरेश कुमार, बीसीओ सहित अन्य शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चे एवं शिक्षक शृंखलाबद्ध होकर वृत्ताकार आकृति में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.
चेहराकलां. मानव शृंखला की सफलता को लेकर चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित किसान भवन में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी लवकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व शिक्षकों के बीच लगातार तीन सेक्टरों में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व शिक्षकों-शिक्षिकाओं को दिशा निर्देश दिये गये. मानव शृंखला को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गयी.
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी सुनिल कुमार चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार राय, उपप्रमुख इंद्रजीत प्रधान, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्र भूषण साह, मुखिया अशोक कुमार राय, उमेश भगत, विजय भगत, पंचायत सचिव ओम प्रकाश पटेल, रामदयाल पासवान, कृषि समन्वयक मणिकांत प्रसाद, मुकुल श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य विमलेश राम, शिक्षक उभय कुमार ठाकुर समेत अन्य अन्य जनप्रतिनिधि आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें