भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुर्गीया चौक के समीप से पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये भगवानपुर थाना क्षेत्र के असोई निवासी रघुनंदन सहनी एवं विनोद सहनी एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की फिराक में थे. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष सीवी शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध भगवानपुर थाना में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही एक महिला ने बीते अक्तूबर माह में दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
बताया जाता है अपराधियों की जानकारी पुलिस की टेक्निकल टीम को ऐन वक्त पर मिल गयी. इसकी सूचना भगवानपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ वहां छापेमारी कर रघुनंदन सहनी एवं विनोद सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को गैंग के अन्य सदस्यों की भी जानकारी हाथ लगी है.
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को थाना क्षेत्र के हरपुर कस्तूरी गांव के समीप किशोरी चौक के नजदीक से ग्रामीणों ने दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ कर भगवानपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
