अरनिया (वैशाली) : जंदाहा के राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को महनार विधानसभा स्तरीय बूथ पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा आदि ने किया़
इस मौके पर राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर आप इतिहास को नहीं जानेंगे, तो आप कुछ भी नहीं जान पायेंगे. वैशाली लोकतंत्र का जननी है. लोकतंत्र की नींव यहीं पड़ी थी. महनार विधानसभा क्षेत्र में 284 बूथ हैं, जिसके अध्यक्ष एवं सचिव को हम निमंत्रण देते हैं कि वे 19 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला की सफलता में भूमिका निभाएं.