हाजीपुर : ट्रेन से हाजीपुर से वैशाली तक का लोगों का सपना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक साकार होने की उम्मीद है. वैशाली स्टेशन का निर्माण व वहां तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. ट्रैक पर गिट्टी लोड मालगाड़ी का परिचालन भी किया जा रहा है. यह जानकारी सोमवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान हाजीपुर स्टेशन पर मीडिया को दी.
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान पर्यावरण संरक्षण व समय के पालन के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक लगी है. हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है. बछवारा से मोहिउद्दीनगर तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही हाजीपुर तक इसका कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
यात्री सुविधा व सुरक्षा की दिशा में भी कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं. उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन-छपरा ग्रामीण वाया शाहपुर पटरी रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण का प्रारंभ बरौनी जंक्शन से शुरू हुआ. विद्यापतिधाम स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म सरफेस के अलवलोकन के बाद सर्कुलेटिंग एरिया में पौधारोपण का कार्य किया गया.
विद्यापति धाम-मोहिद्दीनगर स्टेशन के लघु ब्रिज संख्या 5 एवं इंजीनियरिंग के समपार संख्या 11 के निरीक्षण के क्रम में जीएम ने दक्ष कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मोहिद्दीनगर स्टेशन- नंदनी लगूनिया स्टेशन के मध्य स्थित बृहद ब्रिज संख्या 7 ए, हाजीपुर टीएसएस तथा गैंग 4, हाजीपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ बैरक, सोनपुर के रनिंग रूम में नवनिर्मित बेस किचन का उद्घाटन एवं निरीक्षण भी उन्होंने किया. इस दौरान उन्होंने कई कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया.
सांस्कृतिक धरोहरों को दिया जा रहा बढ़ावा: जीएम ने कहा कि बिहार सांस्कृतिक धरोहर के रूप में काफी अग्रणी है. रेलवे इसे बढ़ावा दे रही है. पटना की तर्ज पर हाजीपुर स्टेशन पर लोगों को जल्द ही बिहार की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. विद्यापति धाम स्टेशन पर विद्यापति जी की कृति को उकेरने को कहा गया है. मधुबनी पेंटिंग से कई ट्रेनों व स्टेशनों को सजाया गया है.
नारी सशक्तीकरण व सुरक्षा पर भी विशेष जोर : पूर्व मध्य रेल में नारी सशक्तीकरण के साथ-साथ यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये ज रहे हैं. मोकामा में पहली बार चार सौ महिला कांस्टेबुल की विशेष बहाली आरपीएसएफ में की गयी है. अभी ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग के बाद विभिन्न स्टेशनों पर इनकी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
सीसीटीवी की जद में आया स्टेशन का चप्पा-चप्पा : हाजीपुर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों से हाजीपुर जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वार्षिक निरीक्षण के दौरान जीएम ने यहां सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. साथ ही कैमरे की क्वालिटी को भी परखा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से प्लेटफाॅर्म व सर्कुलेटिंग एरिया की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा बेहतर हो गयी है.
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ प्रधान मुख्य इंजीनियर केडी रलह, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमपी सिन्हा, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रविंद्र वर्मा, मुख्य संरक्षा अधिकारी आरके ठाकुर, महाप्रबंधक के सचिव अमन राज, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता एवं सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
विद्युतीकरण में मिसाल बनेगा सोनपुर रेल मंडल
जीएम ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल रेल ट्रैक के विद्युतीकरण के मामले में जल्द ही अग्रणी साबित होने जा रहा है. शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. मुंगेर में आंशिक स्थानों पर कार्य चल रहा है. जनवरी के अंत तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है. इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ट्रेनों की रफ्तार को भी बढ़ावा मिलेगा. अभी 18 जोड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इससे समय के परिचालन में काफी सुधार हुआ है.
जेपी सेतु पर ट्रैक दोहरीकरण का होगा प्रयास
गंडक नदी पर कुरसेला रेल ब्रिज पर दूसरी लेन चालू करने का कार्य जून तक पूरा कर लिया जायेगा. सोनपुर-दीघा जेपी सेतु पर भी रेल ट्रैक के दोहरीकरण की कोशिश की जा रही है. इससे ट्रेनों के समय पर परिचालन में भी काफी सुधार आयेगा.
जल्द मिलेगी और बेहतर सुविधा
जीएम एलसी त्रिवेदी ने बताया कि बरौनी यार्ड को और ज्यादा उन्नत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे परिचालन में काफी सुविधा मिलेगी. वेंडरों की सुविधा के लिए भी कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. हरौली में भी गुड्स शेड्स के निर्माण का प्रस्ताव है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जायेगा. गुड्स शेड के निर्माण से व्यवसायियों को काफी सहुलियत होगी.
