35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, जताया विरोध

लालगंज : आम जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय मनुष्य एकता पार्टी के सदस्यों ने लालगंज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया. इस दौरान मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं. उनलोगों को राशन केरोसिन […]

लालगंज : आम जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय मनुष्य एकता पार्टी के सदस्यों ने लालगंज प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया. इस दौरान मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं. उनलोगों को राशन केरोसिन नहीं मिलने से उनके परिवार को काफी परेशानी हो रही है, जबकि वे लोग ससमय प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर चुके हैं.

लेकिन उनका कार्ड अभी तक नहीं बनाया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नल जल, गली नली आदि तमाम योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने की बात कही. इस कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से लोग वंचित हैं. उन्होंने स्थानीय बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बीडीओ राधा रमण मुरारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तेज प्रताप आदि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में संगठन की राष्ट्रीय महिला सचिव रूबी पटेल, गिरवल सहनी, रामएकवाल राम, हरी सहनी, कृष्णा पंडित, स्मिता देवी, रेखा देवी, पिंकी देवी, आशा देवी, रीना देवी, शीला देवी, जूली देवी, रूपम देवी आदि दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें