वैशाली : केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 जनवरी को वैशाली में आमसभा को संबोधित करेंगे. वैशाली के बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के लिए अधिग्रहित 72 एकड़ जमीन के मैदान पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद वैशाली पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों व राजग कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
उन्होंने कहा कि वैशाली एक ऐतिहासिक स्थल है. पूरी दुनिया को इसने लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है. इसी को ध्यान में रखकर देश के गृहमंत्री का कार्यक्रम यहां रखा गया है ताकि यहां से पूरे देश को एक अच्छा संदेश मिले. उन्होंने यह भी कहा कि परिश्रम करने पर कोई भी काम कठिन नही है.
हमें सब को साथ लेकर चलना है. यहां 16 जनवरी को एक लाख से अधिक लोग सभा में भाग लेंगे. मौके पर उपस्थित विधायक, पूर्व विधायक, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष आदि को अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की अपील की.
साथ ही कहा कि 50 प्रतिशत ऐसे लोगों को लाएं, जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी नहीं है, ताकि उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी मिल सके. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 16 जनवरी को बिहार की प्रतिष्ठा वैशाली पर टिकी हुई है. चुनावी वर्ष का पहला बिगुल राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकतंत्र की धरती वैशाली से फूकेंगे.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे देश मे एक साजिश चल रही है. इस भ्रम को दूर करने की जरूरत है. संगठन प्रभारी नागेंद्र जी ने कहा कि जो लोग हमारे साथ नहीं हैं, उन्हें भी हमें अपने साथ लाना है. नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए हमें अपनी पूरी ताकत झोंक देनी होगी.
पदयात्रा कर लोगों को करेंगे जागरूक
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैशाली के 15 किलोमीटर के दायरे के गांव में पदयात्रा कर लोगों को कार्यक्रम शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में 100 लोग उनके साथ रहेंगे.
उन्होंने कहा कि मोतिहारी, पिपरा, केसरिया, अरेराज, मुजफ्फरपुर, छपरा, समस्तीपुर, दरभंगा आदि जिलों से भी लोग आयेंगे. उन्होंने हल्दी से रंगा हुआ चावल लोगों में वितरण कर 16 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया. गृह राज्य मंत्री ने आमसभा के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया.
इस दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, पारू विधायक अशोक सिंह, बोचहा विधायक बेबी कुमारी, पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह कन्हाई, सुजीत कुमार गोलू आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
गृह राज्य मंत्री ने आमसभा के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, पारू विधायक अशोक सिंह, बोचहा विधायक बेबी कुमारी, पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह कन्हाई, सुजीत कुमार गोलू आदि मौजूद थे.
