जंदाहा : जंदाहा से पटोरी जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव एवं गड्ढे के कारण वाहन चालक अब इस मार्ग से चलने से कतराते हैं. इस सड़क में ऑटो एवं अन्य छोटी-बड़ी सवारी गाड़ी चलती है, लेकिन सड़क की जर्जरता के कारण आये दिन इक्का-दुक्का वाहन जान जोखिम में डालकर चलते हैं. यहां सड़क विगत कई साल से इसी अवस्था में है, लेकिन इस ओर से जनप्रतिनिधि भी मुंह फेरे हुए हैं, जबकि जंदाहा बाजार आसपास के 20 किलोमीटर के लोग खरीदारी करने आते हैं.
Advertisement
सड़क पर जलजमाव, विभाग बेखर
जंदाहा : जंदाहा से पटोरी जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव एवं गड्ढे के कारण वाहन चालक अब इस मार्ग से चलने से कतराते हैं. इस सड़क में ऑटो एवं अन्य छोटी-बड़ी सवारी गाड़ी चलती है, लेकिन सड़क की जर्जरता के कारण आये दिन इक्का-दुक्का वाहन जान जोखिम में डालकर चलते हैं. यहां सड़क विगत […]
इस सड़क से जंदाहा के अलावे महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा, रूपसीपुर, मकनपुर, डेढपूरा, सरमसतपुर, करनौती सहित दर्जनों गांवों के हजारों लोग इसी जर्जर सड़क से गुजर कर बाजार खरीदारी करने आते हैं. खतरनाक गड्ढा के कारण छोटी वाहन तो क्या पैदल एवं बाइक वाले जान जोखिम में डालकर चलने को विवश है, जबकि इस सड़क में जंदाहा के कई नामी-गिरामी कई विद्यालय एवं बड़ी मंडी है, इस सड़क की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि यहां तक कि विधायक आंखें फेरे हुए हैं.
लोग इसे अपनी नियति समझ चुके हैं. देखा जाता है कि इस जर्जर सड़क से हजारों छात्र विभिन्न विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. इस गड्ढे नुमाकीचड़ युक्त सड़क से स्कूल जाते हैं, लेकिन कभी कबार इस कीचड़ वाली सड़क में गिर जाते हैं.
वह विद्यालय जाने के बदले में वापस घर लौटने को विवश है. सड़क की बदहाली को लेकर लोग पटोरी जाने के लिए 10 किलोमीटर दूरी जाने के लिए बदहाल सड़क के बदले 25 किलोमीटर जंदाहा पटोरी जाने के लिए चकला शाही चौक होकर आने जाने को मजबूर है. लगभग डेढ़ दशक पूर्व इस सड़क में काली करन किया गया था. आज गड्ढा में है या गड्ढे में सड़क है यह समझ से बाहर है. अब तो इस मार्ग में व्यवसायी भी अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित है.
विभाग जल्द से जल्द मरम्मत करवाये
जंदाहा पटोरी सड़क की बदहाली से इस रोड के जब व्यवसाय पर बुरा असर पड़ने लगा है. उन्होंने कहा है कि इस सड़क को अविलंब आवागमन के लायक बनाना अति आवश्यक है.
लखींद्र पासवान
व्यवसाय का कहना है कि जनता और पटोरी दोनों व्यावसायिक स्थल है, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण दोनों बाजार पर इसका बुरा हाल हो गया है.
सत्येंद्र कुमार गुप्ता
क्या कहते हैं लोग
जंदाहा पटोरी मुख्य सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अब इस सड़क से वाहन तो क्या पैदल चलना भी दुष्कर साबित होता है. समस्या के निदान में भारी कोताही बरती जाती है.
जितेंद्र
इतनी बड़ी व्यावसायिक स्थल की इस जर्जर सड़क के कारण लोग अब आक्रोशित हो चुके हैं. अब इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत बता रहे है.
चंदन कुशवाहा
इस सड़क की बदहाली का कारण इस और विधायक की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी उपेक्षा के कारण ही यह सड़क बदहाल हो चुका है.
अनिल कुमार चौरसिया
इस जर्जर व जलजमाव से बदहाल हो चुके सड़क के कारण इस सड़क में कई विद्यालय हैं, लेकिन जल जमाव के कारण छात्रों को काफी परेशानी उठाना पड़ता है.
पंकज कुमार जायसवाल
सड़क के बदहाली को लेकर खासकर छात्रों को काफी परेशानी होती है. खासकर तब जब वे इस सड़क में साइकिल से गिर कर अपना ड्रेस खराब होने के कारण बिना विद्यालय गये वापस घर लौटना पड़ता है.
दिलीप राय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement