छपरा (सदर) : खनन व भूगर्भ विभाग ने सारण जिले के तीन नदियों गंगा, घाघरा, गंडक के किनारे उजले बालू की निकासी की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार स्टेट बालू नीति 2019 व बिहार खनिज नियमावली 2019 के प्रावधानों के तहत इन नदी इकाइयों को पंचांग वर्ष 2020 से पांच वर्ष के लिए बंदोबस्ती की जायेगी. जिला खनन निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी जेपी सिंह के अनुसार 13 जनवरी से नीलामी दस्तावेज बिक्री होगी. वहीं अग्रधन व ऑपसन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन 20 जनवरी तक जमा होगा. जबकि ऑफलाइन की तिथि भी वहीं निर्धारित है.
BREAKING NEWS
घाटों पर उजले बालू की पांच साल के लिए होगी बंदोबस्ती
छपरा (सदर) : खनन व भूगर्भ विभाग ने सारण जिले के तीन नदियों गंगा, घाघरा, गंडक के किनारे उजले बालू की निकासी की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार स्टेट बालू नीति 2019 व बिहार खनिज नियमावली 2019 के प्रावधानों के तहत इन नदी इकाइयों को पंचांग वर्ष 2020 से पांच वर्ष के […]
तकनीकी दस्तावेज की जांच 24 जनवरी तक की जायेगी व नीलामी 27 जनवरी को की जायेगी. खनन विभाग ने गंगा नदी के किनारे उजला बालू बंदोबस्ती की सुरक्षित जमा राशि पांच करोड़ 23 लाख 35 हजार 700 रुपये, जबकि घाघरा नदी के किनारे उजले बालू की बंदोबस्ती की सुरक्षा जमा राशि 98 लाख 12 हजार 944 लागू की गयी है.
इसी प्रकार गंडक नदी के किनारे उजले बालू की बंदोबस्ती की सुरक्षित जमा राशि 32 लाख 70 हजार 981 रुपये निर्धारित की है. बंदोबस्ती लेने वाले लोगों को अग्रधन के रूप में 10 फीसदी राशि जमा करनी होगी. जिला प्रशासन ने एनआइसी पर सभी सूचनाएं डाल दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement