बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग में खिलवत बजरंगवली चौक के पास सोमवार को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें चौकीदार समेत चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाब में पुलिस ने अपराधियों पर फायरिंग की. पुलिस व अपराधियों के बीच हुई फायरिंग में चौकीदार समेत चार लोग जख्मी हो गये. घायलों को बिदुपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायलों में दीपक कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिहवारपुर गांव निवासी रंगलाल पासवान का पुत्र है, जो बिदुपुर थाने में चौकीदार है.
वहीं, नमूना राय और देवेंद्र पासवान खिलवत गांव के हैं अौर चौथा प्रकाश कुमार मधुरापुर गांव का निवासी है. घायलों में चौकीदार दीपक कुमार और नमूना राय को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की गोली से तीनों ग्रामीण घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक बजे दिन में गश्ती के दौरान बिदुपुर थाने की पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका. पुलिस को अचानक देख बाइक सवार तीनों युवक भागने लगे. भाग रहे बाइक सवार पर शक होते ही पुलिस ने उनका पीछा किया. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी पुलिस पर गोली चलाने लगे. जवाब में पुलिस ने भी अपराधियों पर गोली चलायी.