हाजीपुर/बिदुपुर : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों द्वारा चलायी गोली में बिदुपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बाल-बाल बचे. हालांकि जवाब में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बाइक सवार अपराधी अपनी जान बचा कर बाइक छोड़ मौके से फरार हो गये.
Advertisement
पुलिस पर फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
हाजीपुर/बिदुपुर : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों द्वारा चलायी गोली में बिदुपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बाल-बाल बचे. हालांकि जवाब में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बाइक सवार अपराधी अपनी जान बचा कर बाइक […]
मालूम हो कि सोमवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव के समीप पुलिस ने दोपहर लगभग एक बजे गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा.
बाइक सवार पर शक होते ही उसे रोका. पुलिस के रोकते ही बाइक सवार तीन अपराधी तेजी से भागने लगे. उन्हें भागते देख बिदुपुर थाना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पीछा कर बाइक पर बैठे एक अपराधी को दबोच लिया. एक के पकड़े जाते ही अन्य दोनों अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से थानाध्यक्ष अपरेंद्र कुमार बाल-बाल बच गये. जबाव में पुलिस ने भी अपराधियों पर गोली चलायी. दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान सड़क से गुजर रहे ग्रामीण नमूना राय , देवेंद्र पासवान व प्रकाश कुमार और बिदुपुर थाने में पदस्थापित चौकीदार दीपक कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये.
सभी को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी भर्ती कराया गया. जहां दीपक और नमूना सिंह की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस की ओर से फायरिंग होते देख बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गये.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम : अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से तीन ग्रामीणों के जख्मी होने से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग में खिलवत गांव के निकट सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की गोली लगने से ही नमूना सिंह समेत तीन लोग घायल हो गये हैं.
घटना से गुस्साये लोगों ने कहा कि लोग अब दिन में सुरक्षित नहीं है. पुलिस की गोली से आम आदमी घायल हो रहे हैं .घायल नमूना सिंह को सरकारी सहायता मुहैया करायी जाये. इधर जाम की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस व स्थानीय जन प्रतिनिधि और समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा- बुझाकर कर शांत कराया. तब जाकर लोग शांत हुए.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी पुलिस पर गोली चलाने लगे. जिसमें चौकीदार दीपक कुमार सहित अन्य लोग जख्मी हो गये हैं.
अमरेंद्र कुमार, बिदुपुर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement