24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसरी में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, किया बवाल

देसरी : थाना क्षेत्र के लखनपुर में बुधवार की रात दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक लखनपुर ताल निवासी जागेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय व हरिचंद्र ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर थे. इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच […]

देसरी : थाना क्षेत्र के लखनपुर में बुधवार की रात दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गयी. मृतक लखनपुर ताल निवासी जागेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय व हरिचंद्र ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर थे. इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 को गाजीपुर चौक के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व प्रशासनिक पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

सड़क जाम की सूचना पर महनार एसडीओ, डीएसपी, हाजीपुर सदर एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में लखनपुर ताल निवासी मृतक मुन्ना ठाकुर की पत्नी सीमा देवी ने देसरी थाने में यूडी केस दर्ज करायी है. मृतक मुन्ना की पत्नी के सीमा के अनुसार बुधवार की रात उसका पति मुन्ना लखनपुर ताल स्थित नहर में मछली मार रहा था. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर पड़ा.
उसे बचाने के लिए टुनटुन भी नहर में कूद पड़ा और दोनों नहर में डूब गये. इसकी जानकारी होने पर वहां जुटे ग्रामीण दोनों की खोज में जुट गये. गुरुवार की अहले सुबह दोनों को नहर से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 322 को गाजीपुर चौक के समीप सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया.
आक्रोशित लोग पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, डीएसपी महनार रजनीश कुमार, हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल, महनार इंस्पेक्टर, औद्योगिक, सराय, जंदाहा, राजापाकर, सहदेई बुजुर्ग ओपी, चांदपुरा ओपी समेत कई थानों की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या पुलिस लाइन से जवान देसरी थाना पर पहुंच गये.
लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने के एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. सीओ शंभु प्रकाश ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा दिया जायेगा.
तीन दिन पहले घर आये थे दोनों युवक
बताया जाता है कि मुन्ना दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है. दोनों युवक तीन दिन पहले ही दीपावली को लेकर घर पर आये थे. बुधवार की रात दोनों की डूबने से मौत हो गयी. टुनटुन कुमार भी मजदूरी कर घर परिवार चलाता था. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण दोनों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
देसरी के लखनपुर में दो लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गयी थी. मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी को समझा कर शांत करा दिया गया है. नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
मनोज प्रियदर्शी, एसडीओ, महनार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें