14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर से होगी कॉलेज और कोर्स की जानकारी

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक (2019-22) के छात्रों को यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. 11 डिजिट के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही नामांकन वर्ष के साथ ही कॉलेज और कोर्स की जानकारी हो जायेगी. यूएमआइएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) के तहत यूनिक कोड तैयार किया गया है, जिसको मिलाकर रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. पहला दो डिजिट […]

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक (2019-22) के छात्रों को यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. 11 डिजिट के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही नामांकन वर्ष के साथ ही कॉलेज और कोर्स की जानकारी हो जायेगी.

यूएमआइएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) के तहत यूनिक कोड तैयार किया गया है, जिसको मिलाकर रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. पहला दो डिजिट नामांकन वर्ष होगा, उसके बाद दो डिजिट कॉलेज या पीजी डिपार्टमेंट के लिए होगा. इसी तरह पांचवां डिजिट कोर्स मोड और छठवां कोर्स लेवल रहेगा. सातवां और आठवां डिजिट सब्जेड कोड होगा. अंतिम तीन डिजिट कॉलेज या पीजी विभाग का रोल नंबर होगा.
इस बार विश्वविद्यालय खुद छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करेगा. इसके लिए सभी कॉलेजों से नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गयी है. कॉलेजों से सूची मिलने के बाद ऑनलाइन आवेदन की सूची से मिलान कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विवि के अधिकारियों का कहना है कि इस बार कॉलेज स्तर पर नामांकन हुआ है, इस कारण रजिस्ट्रेशन में समय लग रहा है.
जब पूरी तरह डिजिटाइजेशन हो जायेगा, तब नामांकन के साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर भी आवंटित हो जायेगा. आवेदन और नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है. यूएमआइएस में स्टूडेंट लाइफ साइकिल तैयार किया गया है. इसमें पहले फेज में आवेदन, नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को रखा गया है. दूसरे फेज में परीक्षा फॉर्म, परीक्षा और रिजल्ट होगा. वहीं तीसरे फेज में डिग्री सहित अन्य सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाना है.
एलएस कॉलेज में योग के डिप्लोमा कोर्स की मंजूरी
हाजीपुर/मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एलएस कॉलेज में स्ववित्तपोषी योजना के तहत योग स्टडीज में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है. इस विषय में नामांकन के लिए 100 सीट निर्धारित की गयी है. दर्शनशास्त्र विभाग के निर्देशन में यह कोर्स चलाया जायेगा.
प्राचार्य डॉ ओपी राय ने कहा कि शिक्षा विभाग ने योग स्टडीज में पीजी डिप्लोमा की अनुमति दे दी है. अब विश्वविद्यालय स्तर से सहमति लेनी है. इसके लिए कुलपति को फाइल भेज दी गयी है. जल्द ही इस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्राचार्य ने कहा कि स्थानीय के साथ दूसरे विश्वविद्यालय के योग शिक्षक यहां छात्रों को प्रशिक्षण देंगे.
स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसमें नामांकन ले सकेंगे. मौके पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, डॉ एसके मुकुल, डॉ एसआर चतुर्वेदी, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ पीसी वर्मा, डॉ जफर अहमद सुल्तान, डॉ आलोक कुमार, डॉ जयकांत, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ अजय कुमार व डॉ ललित किशोर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें