पटेढ़ी बेलसर : बेलसर सहायक थाना के मानपुरा गांव में नौ वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका अनिशा कुमारी(14) अजय कुमार की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
स्कूल नहीं जाने पर बाप ने लगायी फटकार, बेटी ने की खुदकुशी
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर सहायक थाना के मानपुरा गांव में नौ वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका अनिशा कुमारी(14) अजय कुमार की पुत्री थी. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. […]
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनिशा अपग्रेड हाई स्कूल की नौ वीं कक्षा की छात्रा थी. प्रतिदिन विद्यालय से लौटने के बाद वह कमरा बंद कर सो जाती थी. सोमवार को वह विद्यालय नहीं गयी थी, जिसको लेकर उसके पिता ने उसे फटकार लगायी थी. इसके बाद वह कमरे में सोने चली गयी. परिजनों को लगा कि अन्य दिनों की तरह आज भी वह सो रही होगी. काफी देर होने के बाद जब परिजन बाहर से आवाज लगाया तो अंदर से कोई जबाव नही आया.
इसके बाद परिजन खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा कि अनिशा मृत पड़ी थी. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था.मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में फंदे से लटकी छात्रा की बारीकी से जांच-पड़ताल की. इसके बाद परिजनों से बारी-बारी से अकेले में पूछताछ की .प्रारंभिक छानबीन में पुलिस आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतका एक कमरे के खिड़की से दुपट्टा का फंदा लगाकर फांसी लगायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के दौरान वीडियोग्राफी करायी है. मृतका के गर्दन पर काला धब्बा पाया गया है. शव का हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. फिलवक्त छात्रा ने किसी परिस्थिति में खुदकुशी की है, इसकी जांच कर रही है.
अजित कुमार श्रीवास्तव, ओपी अध्यक्ष
गैंगरेप के मामले में एक को जेल
चेहराकलां. कटहरा ओपी क्षेत्र के हसनपुर गंगटी में गूंगी किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में कटहरा ओपी पुलिस के एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को ही लगातार छापेमारी कर देर रात्रि को हसनपुर गंगटी गांव निवासी राम कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.
इस मामले में कटहरा ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने बताया कि पीड़िता किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजी गयी है. मालूम हो कि रविवार के देर शाम को शौच के लिए घर से निकली गूंगी किशोरी को गैंगरेफ का मामला कटहरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement