23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां हिचकोले खाती गुजरती हैं गाड़ियां

महुआ : महुआ अनुमंडल मुख्यालय बाजार से राजापाकर प्रखंड के चकसिकंदर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने से राहगीरों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने व इसकी जर्जर […]

महुआ : महुआ अनुमंडल मुख्यालय बाजार से राजापाकर प्रखंड के चकसिकंदर जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने से राहगीरों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने व इसकी जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है.

मालूम हो कि महुआ मुकुंदपुर, पंचमुखी चौक, फुलवरिया, भूतनाथ चौक, परसौनिया, मिर्जानगर, करिहो होते हुए राजापाकर प्रखंड के चकसिकंदर में हाजीपुर-जंदाहा एनएच को जोड़ने वाली यह सड़क महुआ नगर पंचायत व फुलवरिया पंचायत में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.
सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बारिश की वजह से इस सड़क पर इन दिनों जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि अब यह पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. सड़क पर बने गड्ढों व जलजमाव की वजह से इस सड़क पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है.
हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. जरा-सी असावधानी पर हादसे का डर बना रहता है. बड़ी गाड़ियां किसी तरह हिचकोले खाते हुए इधर से गुजरती हैं. वहीं आये दिन बाइक, साइकिल, ऑटो व रिक्शा-ठेला वाले यहां गिर कर जख्मी होते रहते हैं. इसके बावजूद न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क को दुरुस्त कराने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं.
फुलवरिया के राजीव सिंह राठौर, मुकेश कुमार अग्निहोत्री, पुष्पल कुमार उर्फ खन्ना यादव, सरिता कुमारी, शर्मिला कुमारी, मुकुंदपुर के राजीव यादव, सुनील कुमार, उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू, पंचमुखी चौक के ब्रजेश पटेल, भोला ठाकुर, डॉ राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ अनुपम सिंह, सीमा सिंह आदि ने सरकार व प्रशासन से इस सड़क की अविलंब मरम्मती कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें