हाजीपुर : सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, वैशाली की सांसद वीणा देवी, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर उपस्थित हुए.
Advertisement
यात्री सुविधा से संबंधित कई कार्यों को दिया अंतिम रूप
हाजीपुर : सोनपुर रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, वैशाली की सांसद वीणा देवी, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर उपस्थित हुए. वहीं […]
वहीं हाजीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय एवं राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान के सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी, सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे.
आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जीएम ने पूर्व मध्य रेल द्वारा विविध यात्री सुविधाओं, निर्माण परियोजनाओं सहित अन्य क्षेत्र की उपलब्धियों निर्धारित लक्ष्य आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने रेल से जुड़े विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित माननीय सांसदों के मुद्दों पर गहरी दिलचस्पी ली है. भारतीय रेल के कामकाज और सेवाओं में सुधार के लिए सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है.
1978 में स्थापित सोनपुर मंडल भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण रेल मंडल है. यह मंडल पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि त्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मंडल में अब तक साफ-सफाई यात्री सुविधा से संबंधित कई कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है.
सुरक्षित रूप से प्लेटफाॅर्म पार करने के लिए 13 स्टेशनों पर ऊपरगामी पुल के लिए कार्य स्वीकृत किया गया है. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए सोनपुर मंडल के नौ प्रमुख स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय उपलब्ध कराये गये हैं. मंडल में कुल 1495 दिव्यांग युनिक कार्ड जारी किया गया है.
इस कार्ड से दिव्यांग व्यक्ति रेल टिकट में रियायत की सुविधा प्राप्त करते हैं. सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बरौनी स्टेशन पर लिफ्ट की व्यवस्था की गयी है. स्वचालित सीढ़ी पहले से ही मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कार्य कर रही है. सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सोनपुर मंडल का भारतीय रेल में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट स्थान है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीएम से नीतिगत फैसला लेने के लिए सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल से एक वेजिटेबल रेक चलाई जाये.
खेल के मैदान तथा स्पोर्ट्स कोटे से बहाल कर्मचारियों को खेल पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाये. सोनपुर मेला को रेलवे म्यूजियम के तौर पर विकसित करने, मंडल के विभिन्न स्टेशनों के खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण का कार्य करने, सोनपुर में गंडक नदी के ऊपर बने जगजीवन पुल को विकसित करने, कंट्रोल रूम को केंद्रीय कृत किया जाये जिसमें पूरे डिवीजन की एक्टिविटी को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देखा जा सके एवं मॉनिटर किया जा सके. एलएचएस एवं आरओबी की एक सूची तैयार की जाये.
सोनपुर-हाजीपुर को डॉल्फिन टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जाए. राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने कर्पुरीग्राम स्टेशन के प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण कराने पर ध्यान आकृष्ट कराया एवं समस्तीपुर से चेन्नई एवं नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की.
खगड़िया के सांसद ने खगड़िया स्टेशन पर राजधानी ट्रेन के ठहराव तथा खगड़िया, नवगछिया, महेशखूंट एवं सहरसा को विकसित करने की बात रखी. कटिहार के सांसद ने कुर्सेला ब्रिज, कुर्सेला एवं सेमापुर में रैक पॉइंट को स्तरीय बनाने तथा उस स्टेशन पर ऊपरगामी पुल का निर्माण की मांग को रखा तथा उन्होंने कटिहार के लिए समस्तीपुर बरौनी से एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की भी मांग की.
मुजफ्फरपुर के सांसद ने हाजीपुर में राजधानी ट्रेन का ठहराव तथा मुजफ्फरपुर में प्रीपेड टैक्सी का संचालन शुरू करने के लिए सुझाव दिया. वैशाली की सांसद ने हाजीपुर से सुगौली दोहरी लाइन का शुभारंभ जल्द से जल्द कराने का सुझाव दिया एवं गोरौल स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए भी मांग रखी.
उजियारपुर के सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस के प्रतिनिधि घनश्याम कुमार दाहा, राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान के प्रतिनिधि अवधेश सिंह तथा बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि केशव शांडिल्य ने अपने-अपने क्षेत्र के यात्री सुविधाओं के विकास पर बल दिया और उसे बेहतर करने के लिए सुझाव दिया. धन्यवाद ज्ञापन सोनपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा ने किया तथा संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement