21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से महिला की मौत, कोहराम

हाजीपुर/लालगंज : लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन चिमनापुर गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के करेंट से 50 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका ललिता देवी, विजय दास की पत्नी थी. बुधवार की दोपहर दो बजे के आसपास यह घटना तब घटी जब वह अपने घर में स्टैंड फैन को चालू […]

हाजीपुर/लालगंज : लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन चिमनापुर गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के करेंट से 50 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतका ललिता देवी, विजय दास की पत्नी थी. बुधवार की दोपहर दो बजे के आसपास यह घटना तब घटी जब वह अपने घर में स्टैंड फैन को चालू करने गयी थी.

इसी दौरान वह स्टैंड फैन में प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ गयी. करेंट के झटके से वह बेहोश होकर गिर पड़ी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए लालगंज के एक क्लिनिक में ले गये.
वहां से डॉक्टर ने उसे लालगंज रेफरल अस्पताल भेज दिया. रेफरल अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी होते ही पीड़ित के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. करेंट से महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक कुमार ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.
साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतका के देवर को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. सुबोध दास ने बताया कि उसके बड़े भाई विजय दास एवं भाभी ललिता देवी कोई संतान है. वे उसी के साथ रहते थे. मालूम हो कि हाल के दिनों में जिले में करेंट से मौत व लोगों के जख्मी होने की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गयी है.
बीते रविवार को लालगंज प्रखंड क्षेत्र की पुरखौली पंचायत के वार्ड नंबर आठ के बलुआ टोला निवासी कपिलदेव सिंह के 20 वर्षीय पुत्र की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं बिदुपुर प्रखंड के केशवपुर पकड़ी गांव में रविवार की सुबह ही गणेश लाल पासवान का छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और अजय पासवान का सात वर्षीय पुत्र गौतम कुमार करेंट की चपेट में आने से झुलस गये थे. महनार नगर के टाराचौरी में करेंट लगने से सुधीर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.
नये गंडक पुल से शिक्षक ने लगायी छलांग, खोजबीन तेज
पारिवारिक कलह से आत्महत्या की आशंका
हाजीपुर : हाजीपुर-सोनपुर मुख्य मार्ग के नया गंडक पुल के समीप बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक बाइक सवार युवक नदी में छलांग लगा दी. युवक को नदी में छलांग लगते देख लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
युवक के बाइक के डिक्की ने मिले मोबाइल से युवक के घर वालों को सूचना दी गयी. युवक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के चकराजो गांव निवासी किरण वर्मा का पुत्र कृष्ण किशोर उर्फ गुड्डु के रूप में की गयी. युवक मिडिल स्कूल प्रबोधि में सहायक शिक्षक के पद है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर शिव शंकर के नेतृत्व में एक टीम युवक के खोजबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने आर्थिक तंगी एवं पारिवारिक कलह से तंग आकर हाजीपुर नये गंडक पुल से छलांग लगा दी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही युवक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में युवक के परिजन पुल घाट पहुंचे. वही परिजनों ने घरेलू कलह से इंकार किया है. नगर थाने की पुलिस गंडक पुल के पास से मिली युवक की बाइक ,पर्स, मोबाइल जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें