Advertisement
महुआ में दो होमगार्ड की हत्या के मामले में एक की गिरफ्तारी
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप लूट के प्रयास के दौरान दो होमगार्ड की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को लालगंज से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सोनू सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के काटी गांव के अरुण सिंह का पुत्र बताया गया है. पूछताछ […]
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के समीप लूट के प्रयास के दौरान दो होमगार्ड की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को लालगंज से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सोनू सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के काटी गांव के अरुण सिंह का पुत्र बताया गया है.
पूछताछ के दौरान उसने कई जिलों में लूटपाट व हत्या की आधा दर्जन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सोमवार को यह जानकारी महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि बीते 14 मार्च को अपराधियों को सूचना मिली थी कि बिजली विभाग का 25 लाख रुपया सेंट्रल बैंक गोरौल जाने वाला है.
इस सूचना पर सोनू सिंह समस्तीपुर के दो एवं अन्य बदमाशों के साथ बैंक के निकट पहुंच गये थे. सेंट्रल बैंक की ताजपुर रोड स्थित शाखा में दो होमगार्ड जवान के साथ बिजली विभाग का कर्मी जैसे ही बाहर निकला, उनके हाथ में काले रंग का बैग देख अपराधियों को लगा कि उसकी बैग में रुपये हैं.
इसके बाद अपराधियों ने बैग छिनने के दौरान दोनों होमगार्ड जवान को गोली मार दी थी. एक की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि दूसरे जवान की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने बैंक व आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज को खंगाला था, जिसमें अपराधियों की पूरी करतूत रिकार्ड थी.
सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि वह पहली बार मारपीट के एक मामले में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद वह अपराध की दुनिया में कूद पड़ा. जेल से निकलने के बाद उसने लालगंज के संजय साह तथा एक मुखिया पुत्र की हत्या कर दी.
गोरौल में एलआईसी के 9 लाख व समस्तीपुर में एलआईसी के ही 52 लाख रुपये लूटकांड में भी सोनू ने अहम भूमिका निभायी थी. पुलिस उसके गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement