सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाने के मंसुरपुर गांव के समीप रविवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दरभंगा के दवा व्यवसायी के चालक को गोली मारकर स्कॉर्पियो लूट ली. गोली की आवाज सुन वहां जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
Advertisement
चालक को गोली मार व्यवसायी की गाड़ी लूटी
सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाने के मंसुरपुर गांव के समीप रविवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दरभंगा के दवा व्यवसायी के चालक को गोली मारकर स्कॉर्पियो लूट ली. गोली की आवाज सुन वहां जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष पुलिस टीम […]
पुलिस ने जख्मी चालक दरभंगा जिले के मखनाही गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर पटेढ़ा के समीप एक स्कॉर्पियो खड़ी कर दो युवक भाग निकले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के दवा व्यवसायी की स्कॉर्पियो लेकर उनका चालक पटना से सीतामढ़ी जा रहा था.
जैसे ही वह एनएच 22 पर सराय थाने के मंसूरपुर गांव के समीप पहुंचा कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कॉर्पियो को रोक लिया. स्कॉर्पियो रुकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान चालक गोली लगने से जख्मी हो गया. जख्मी चालक को वहीं सड़क पर उतार कर अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी.
पुलिस की नाकेबंदी से घबराये अपराधियों ने सराय थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सैदपुर पटेढ़ा के समीप स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग निकले. वहीं जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. साथ ही इलाके की नाकेबंदी शुरू कर दी गयी, जिसकी वजह से अपराधी स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग निकले. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement