वैशाली : चमकी बुखार से प्रभावित भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में रविवार को पहुंचे सांसद पशुपति कुमार पारस और लालगंज विधायक राजकुमार साह को लोगों के जबर्दस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने विधायक को आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. आधे घंटे की मशक्कत के बाद एसडीओ ने विधायक को ग्रामीणों से मुक्त कराया. गांव से निकलते वक्त ग्रामीणों ने विधायक व उनके सुरक्षाकर्मियों को खदेड़ दिया.
Advertisement
चमकी बुखार से प्रभावित भगवानपुर के हरिवंशपुर में विधायक को बनाया बंधक
वैशाली : चमकी बुखार से प्रभावित भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में रविवार को पहुंचे सांसद पशुपति कुमार पारस और लालगंज विधायक राजकुमार साह को लोगों के जबर्दस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने विधायक को आधा घंटा तक बंधक बनाये रखा. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. […]
मालूम हो कि भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में पिछले एक पखवारे में चमकी बुखार से सात बच्चों की मौत हो चुकी है. दर्जनों बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं. बच्चों की लगातार हो रही मौत व उनके बीमार पड़ने की घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश था. रविवार को जैसे ही सांसद व विधायक गांव पहुंचे, तो उनका विरोध शुरू हो गया.
विधायक को ग्रामीणों ने गाड़ी से निकलते ही जबर्दस्ती हाथ पकड़कर एक झोंपड़ी में बैठा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान विधायक व सांसद ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लगातार विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. सूचना पर पहुंचे हाजीपुर सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने किसी तरह विधायक को मुक्त कराया. लोगों के शांत होने के बाद सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. साथ ही गांव में सांसद मद से चार चापाकल लगाने व हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक के लापता होने का लगाया था बैनर
हरिवंशपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस व विधायक राजकुमार साह के लापता होने और खोजने वाले को इनाम देने की घोषणा वाला बैनर गांव में लगाया था. रविवार के अंक में प्रभात खबर में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सुबह में गांव पहुंची लोजपा नेताओं की टीम लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गयी थी. लोजपा नेताओं को भी ग्रामीणों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement