चेहराकलां : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में मंगलवार हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, नल का जल, कृषि, बिजली, आंगनबाड़ी आदि से जुड़े मुद्दे छाये रहे. साथ ही कई पदाधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी भी जतायी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय ने की तथा संचालन बीडीओ अवधेश कुमार राय ने किया.
Advertisement
बीडीसी की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा
चेहराकलां : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय के इ-किसान भवन में मंगलवार हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, नल का जल, कृषि, बिजली, आंगनबाड़ी आदि से जुड़े मुद्दे छाये रहे. साथ ही कई पदाधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी भी जतायी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय ने […]
बैठक प्रारंभ होते ही सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में लिये गये प्रस्ताव व उस पर हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी. इसके जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए अगली बैठक में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य विमलेश कुमार ने बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की.
सीडीपीओ कार्यालय प्रखंड मुख्यालय से दूर होने व कई अनियमितताओं से संबंधित सवाल बलिराम सहनी ने उठाया. बीडीओ ने जल्द ही कार्यालय को मुख्यालय कैंपस में शिफ्ट करने आश्वासन दिया.
संजीव कुमार ने लंबे समय से एक ही विद्यालय में जमे शिक्षकों का मुद्दा उठाया. इस पर बीआरपी धनंजय कुमार ने कहा कि वैसे शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. मुखिया दरोगा कुमार ने बिजली के कारण नल जल योजना के संचालन में आ रही परेशानी की बात रखी. बिजली कंपनी के कनीय अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि बिजली की खपत बढ़ने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इसके निदान का प्रयास किया जा रहा है. मुखिया विजय भगत ने सिंचाई के मुद्दे पर आश्वासन के बावजूद बीएओ द्वारा अमल नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही किसानों की समस्या से संबंधित कई मुद्दों को उठाया. जिन वार्डों में पीएचइडी को नल जल योजना का काम करना है, वहां काम शुरू नहीं किये जाने के मुद्दे को भी सदस्यों ने उठाया. बैठक में मौजूद पीएचइडी के कनीय अभियंता ने बताया कि जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
इस बैठक में सीओ लवकेश शर्मा, सीडीपीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी धर्मवीर कुमार, उपप्रमुख इंद्रजीत प्रधान, पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी, मुखिया उमेश भगत, ब्रजेश कुमार, ललिता देवी, करीना राय, अशोक कुमार राय, लालबाबू पासवान, रिंकु देवी, मिंटू देवी, अर्चना कुमारी, कैलाश पासवान, राजन पासवान, शैल देवी, अनिता देवी, शारदा देवी, माधुरी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement