हाजीपुर : बीते गुरुवार को सराय थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा सराय थाने के सिसौनी प्रबोधी निवासी अजय कुमार उर्फ राजा वर्ष 2012 में महाराजगंज के तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के आवास पर हुई गोलीबारी मामले में भी आरोपित है. इस मामले में छपरा पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था तथा वह चार साल तक जेल में बंद था. अजय के विरुद्ध हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने वर्ष 2012 में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
Advertisement
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के घर पर हमले का आरोपित है कुख्यात अजय
हाजीपुर : बीते गुरुवार को सराय थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा सराय थाने के सिसौनी प्रबोधी निवासी अजय कुमार उर्फ राजा वर्ष 2012 में महाराजगंज के तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के आवास पर हुई गोलीबारी मामले में भी आरोपित है. इस मामले में छपरा पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था तथा वह चार […]
उसके विरुद्ध कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट भी जारी किया गया था. इसके अलावा उसके विरुद्ध सदर थाना में शराब की तस्करी के मामले भी दर्ज हैं. मालूम हो कि बीते गुरुवार को सराय थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अजय को गिरफ्तार करने सिसौनी प्रबोधी गांव स्थित उसके घर पहुंची थी.
पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया था. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया था. कुख्यात अजय वर्ष 2012 में महाराजगंज के तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह के आवास पर हुई गोलीबारी के बाद सुर्खियों में आया था. उसने अपने साथी रंजीत राय के साथ मिल कर उनके आवास पर गोलीबारी की थी.
इसके बाद वह यहां नगर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. छपरा पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे लंबी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था. चार साल जेल में रहने के बाद जब वह बाहर आया तो शराब के धंधे से जुड़ गया. बिहार में शराबबंदी के बाद उसने अपने आपराधिक गिरोह से नाता तोड़ लिया और शराब के धंधे में कूद पड़ा. कम समय में ही उसकी पहचान बड़े शराब धंधेबाज के रूप में होने लगी. सदर थाने में उसके विरुद्ध शराब तस्करी का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement