17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु पर बस व कार की टक्कर में तीन जख्मी, सड़क जाम

हाजीपुर. : महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बस और कार की ठोकर में कार सवार रिटायर्ड डीएसपी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान जब तक पहुंचे, चालक बस लेकर मौके से फरार हो चुका था. […]

हाजीपुर. : महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बस और कार की ठोकर में कार सवार रिटायर्ड डीएसपी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान जब तक पहुंचे, चालक बस लेकर मौके से फरार हो चुका था.

दुर्घटना के बाद सेतु के दोनों छोर पर छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सेतु पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने तत्काल घटना की सूचना गंगाब्रिज थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
घायलों को इलाज के लिए दूसरे वाहन से पीएमसीएच भेजा गया. घायलों में अमरनाथ झा, उनकी बेटी मनीषा कुमारी और अरूण झा शामिल हैं. सभी दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. अमरनाथ झा कुछ माह पहले की दरभंगा जिले से डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुये हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सेतु से हटाया, तब जाकर सेतु पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. इस दौरान सेतु पर करीब दो घंटों तक जाम रहा.
अमरनाथ झा की बेटी मनीषा मुंबई रहती है. वह दरभंगा आयी हुई थी. बुधवार को मनीषा को मुंबई जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने के लिए वह अपने एक रिश्तेदार के साथ अपनी कार से पटना जा रहे थे. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 22 के समीप पटना की ओर से एक तेज रफ्तार से आ रही बस का चालक नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार रिटायर्ड डीएसपी सहित सभी तीनों लोग घायल हो गये.
दुर्घटना के बाद सेतु पर भीषण जाम के कारण दोनों ओर छोटे- बड़े वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी. सेतु पर लगे जाम का असर एनएच पर देखा गया. हाजीपुर-पटना सेतु मार्ग पर पासवान चौक तक वाहनों की लाइन लग गयी. उधर सेतु के पटना छोर पर जीरो माइल तक छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहें. घटना के कारण लगी जाम के कारण देर शाम तक लोगों को राहत नहीं मिली. सेतु पर रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. जाम को लेकर बाइक चालक सेतु के फुटपाथ से निकलते देखे गये. इस दौरान बाइक चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें