हाजीपुर : जिले में बुधवार को ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की सुबह लाखों लोगों ने एक साथ सिर झुका कर अल्लाह की इबादत की तथा देश व दुनिया में अमन-चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लग ईद की बधाई दी. ईद के पर्व को लेकर सुबह में मुस्लिम भाई नये-नये परिधान व टोपी पहन कर तथा इत्र लगाकर मस्जिद व ईदगाह की ओर रवाना होने लगे थे.
Advertisement
जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार , गले मिल व सेवई खिलाकर दी ईद की बधाई
हाजीपुर : जिले में बुधवार को ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की सुबह लाखों लोगों ने एक साथ सिर झुका कर अल्लाह की इबादत की तथा देश व दुनिया में अमन-चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लग ईद […]
नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम, पोखरा मस्जिद, संगी मस्जिद अंदरकिला, छोटी मड़ई, पुरानी ईदगाह जढुआ, नई ईदगाह जढुआ बागटोला के अलावा विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे गले मिलकर व घर-घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी. घरों में मिठी सेवई व लजीज व्यंजन भी बनाये गये थे, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया.
लालगंज. लालगंज नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन भागो में मुस्लिम भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया. हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के घर जा कर उन्हें ईद की मुबारक बाद दी, गले मिले व सेवई का स्वाद चखा.
लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, प्रमोद पंजियार, नवल सिन्हा आदि ने सभी को ईद की बधाई दी. ईद को लेकर नगर क्षेत्र की बड़ी मस्जिद, अताउल्लाहपुर बांध वाली मस्जिद, अताउल्लाहपुर साहेब पोखर मस्जिद, कमालपुर मस्जिद, घटारो, गुरमिया, सखौनाचक, तौलहपुर, सलाहपुर, बतरौल, कोवा पकड़ी आदि मस्जिदों व ईदगाहों में जबर्दस्त रौनक दिखी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटारो में करताहां थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज पुलिस टीम के साथ मुस्तैद थे.
महुआ. महुआ अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने बुधवार की सुबह मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा घर पर सेवई खाने का निमंत्रण भी दिया. वार्ड पार्षद मो सेराज, डॉ शमीम अंसारी, महमूद आलम, डॉ आसमा परवीन, लोजपा नेता प्रेमशकंर कुमार उर्फ राजा भैया, सुमित सिंह चंदन आदि ने क्षेत्र में घूमकर लोगों को ईद की बधाई दी.
महुआ नगर. महुआ के विभिन्न भागों में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन चैन एवं शांति की दुआ मांगी. जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य मुन्ना अंसारी, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद सलाउददीन, विक्की सिंह, राजकमल जायसवाल आदि ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
वैशाली. वैशाली में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चे, जवान और बूढ़े सभी सुबह में नहा धोकर और नये-नये कपड़े पहनकर सबसे पहले ईदगाह पहुंचे और निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की. एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. वहीं सेवइयां खिलाकर लोगो का मुहं भी मीठा कराया. ईद को ले सभी मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
पातेपुर. पातेपुर ईद उल फितर का पर्व बड़े ही उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. तीसीऔता मस्जिद में मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी. विधायक प्रेमा चौधरी ने विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर सेवइयां खाई. इसके अलावा देवेंद्र राय मुखिया, मुखिया ललित राय, मनीष राय, पंकज कुमार चिंटू, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, महथी पैक्स अध्यक्ष पति दिलीप सिंह आदि ने भी लोगों से मिल कर ईद की मुबारकबाद दी.
बिदुपुर. ईद केइ त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में सुबह से ही जबर्दस्त उत्साह देखा गया. बिदुपुर बाजार, बिदुपुर पठन टोली, मथुरा, दाउदनगर, माइल, भैरोपुर, चकसिकंदर, मजलिशपुर, पानापुर धर्मपुर, रजासन, कंचनपुर, चकसिकंदर, बुलन सराय, दिलावरपुर चक कंचनपुर, सैदपुर गणेश, चकौसन, नावानगर सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. पूर्व विधायक सतीश कुमार, अनिल चौरसिया, रमन कुमार सिंह, अस्तानन्द यादव, विजय कुमार आदि ने बधाई दी.
पातेपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. पातेपुर के सिमरवाड़ा, टेकनारी, मौदह, शहवाजपुर पुरैना, चकनशिर, मुकुंदपुर, सैदपुर डुमरा, चिकनौटा, अलीनगर लेवढ़न, बेलादम आदि गांवों के ईदगाहों, मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. ईद की नमाज अदा होने के बाद ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी रहा. ईद के मौके पर युवा समाजसेवी शायर मकबूल अहमद शहवाजपुरी, जदयू नेता कारी जावेद अख्तर फैजी, युवा समाजसेवी आदिल अब्बास ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी.
अरनिया. जंदाहा प्रखंड के चांद सराय हाट स्थित ईदगाह पर नये-नये परिधानों में बच्चे युवा एवं वृद्धों बुधवार को ईद की नमाज अदा कर देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. युवा राजद नेता मुकेश कुमार चौधरी, रंजन यादव, राम नरेश ठाकुर, मोहम्मद गनी, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद फूल, उमेश राय ने घूम-घूम कर सभी को ईद की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement