10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की गोली मार हत्या, पुलिस पर रोड़ेबाजी , एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची

हाजीपुर/देसरी : चांदपुरा सहायक थाना क्षेत्र के रसुलपुर हबीब बांध के समीप बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. थाने पर जमकर पथराव किया गया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयी. पुलिसकर्मी थाना छोड़कर भाग निकले. […]

हाजीपुर/देसरी : चांदपुरा सहायक थाना क्षेत्र के रसुलपुर हबीब बांध के समीप बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. थाने पर जमकर पथराव किया गया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयी. पुलिसकर्मी थाना छोड़कर भाग निकले. लगभग साढ़े पांच घंटे तक सड़क जाम कर आक्रोशित लोग बवाल काटते रहे. हंगामे की सूचना पर महनार एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
सूचना पर पहुंचे एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इस मामले में मृतक के चाचा के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रसुलपुर हबीब निवासी अरविंद राय के 16 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार की अपराधियों ने गांव के बांध के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. मुन्ना ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर ले जाने के क्रम में जैसे ही चांदपुरा के समीप पहुंची कि आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस जीप को घेर लिया. परिजनों का आरोप था कि बिना उन्हें सूचना दिये पुलिस शव ले जा रही थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चांदपुरा ओपी का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, एएसआइ रंगलाल तिवारी समेत कई जवानों को चोटें आयी.
लोगों का आक्रोश देख चांदपुरा ओपी की पुलिस थाना छोड़कर भाग निकली. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पर महनार एसडीपीओ रजनीश कुमार महनार, देसरी, सहदेई समेत कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. सूचना पर पहुंचे एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
पांच घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग को किया जाम, एसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
हाजीपुर/देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीब बांध के समीप बुधवार की सुबह गोली मारकर एक छात्र की हत्या के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ चांदपुरा ओपी का घेराव कर जमकर रोड़ेबाजी की, बल्कि लगभग साढ़े पांच घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम भी रखा. रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, उन्हें थाना छोड़कर भागना पड़ा.
हंगामे की सूचना पर थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. मालूम हो कि बुधवार की अहले अपराधियों ने रसुलपुर हबीब निवासी स्व अरविंद राय के 16 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी. हत्या का कारण अवैध धंधे का विरोध करना बताया जा रहा है.
वहीं परिजनों ने पुलिस पर बिना उन्हें सूचना दिये शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का आरोप भी लगाया. परिजनों का आरोप है कि जब उन्हें सूचना मिली तो उन लोगों ने चकौसन के समीप पुलिस को रोका तो दारोगा पानेश्वर पासवान ने शव को वहीं उतार कर छोड़ दिया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ चांदपुरा ओपी का घेराव कर जमकर रोड़ेबाजी की, बल्कि लगभग साढ़े पांच घंटे तक हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम भी रखा. रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, उन्हें थाना छोड़कर भागना पड़ा. हंगामे की सूचना पर थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
हंगामे की सूचना पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी
छात्र की हत्या के आक्रोशित लोगों द्वारा थाना का घेराव, पथराव व सड़क जाम की सूचना मिलते महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, महनार एसडीपीओ रजनीश कुमार, महुआ एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, देसरी सीओ के अलावा देसरी, सहदेई, महनार, बिदुपुर, बराटी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए महनार एसडीपीओ ने चांदपुरा ओपी में तैनात एएसआई रंग लाल तिवारी पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने का आश्वासन लोगों को दिया. लेकिन सभी मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
हंगामे की सूचना पर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की.
उन्होंने आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही.
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्स. से 10 लाख का सामान जब्त
कस्टम विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को डिब्रगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल बोगी से कस्टम विभाग और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छामेमारी में तस्करी कर ले जाया जा रहा दस लाख का गोलमिर्च और विदेशी कपड़े बरामद किया गया.
पटना कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 15933 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का सामान ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते एक टीम गठित किया गया टीम में कस्टम सुपरिटेंडेंट अभिषेक कमल सजय कुमार, इंस्पेक्टर नरूल बरई, हेड हवलदार भरत पासवान एक अन्य हवलदार को शामिल किया गया.
टीम हाजीपुर स्टेशन पहुंच कर इसकी जानकारी आरपीएफ थानाध्यक्ष को दी. जैसे ही गाड़ी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आ कर रुकी. टीम ने सघन छापेमारी शुरू किया. सघन छापेमारी के दौरान पार्सल बोगी से 12 बैग बरामद किया गया. उसे जब्त कर हाजीपुर स्टेशन पर उतारा गया. तलाशी के दौरान बरामद 12 बैगों में से 10 बैग में गोलमिर्च और दो बैग में विदेशी पकड़े थे. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख से ज्यादा बतायी जा रही है.
बनारस और लुधियाना के लिए हुई थी बुकिंग
कस्टम विभाग की टीम ने बताया कि डिब्रूगढ़-अमृतसर से तस्करी के लिये ले जाया जा रहा गोलमिर्च और विदेशी कपड़े को दिमान स्टेशन से बुकिंग की गयी थी. जहां गोलमिर्च को बनारस के लिए बुकिंग की गयी थी और विदेशी कपड़े को लुधियाना के लिए. कस्टम विभाग की टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में हाजीपुर स्टेशन से लाखों का तस्करी के लिये ले जाया जा रहा सामान पकड़े जाने के बाद तस्करों के गिरोह की रीढ़ तोड़ दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कस्टम विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का सामान ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही कस्टम विभाग और आरपीएफ की टीम ने डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस में सघन छापेमारी के दौरान पार्सल बोगी से तस्करी के लिये ले जाया जा गोलमिर्च और विदेशी कपड़े जब्त किये गये है.
महेंद्र चौधरी, आरपीएफ, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें