वैशाली : जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दबंगों ने अपनी दबंगई दिखायी है. दबंगों ने इस बार सामुदायिक शौचालय पर अपने कब्जे को लेकर गोलाबारी की है, जिसमें चार बच्चियां घायल हो गयी हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने सामुदायिक शौचालय में कई दिनों से ताला बंद कर रहा था. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने पिछले कई दिनों से शौचालय का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, मगर कुछ फायदा नहीं हुआ.
इस बात से नाराज ग्रामीण मंगलवार को जुट कर शौचालय का ताला तोड़ने का फैसला किया. इस काम के लिए सभी शौचालय के बाहर इकट्ठा होने लगे. लोगों की भीड़ देख दबंगो ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में मौके पर मौजूद चार बच्चियों को गोली लग गयी. घटना के बाद वहां भगदड़ के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है.