आक्रोशितों ने शव को रखकर जाम की सड़क
Advertisement
सड़क हादसे में बहनोई की मौत
आक्रोशितों ने शव को रखकर जाम की सड़क महुआ : मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर हकीमपुर गांव के समीप रविवार को स्कॉर्पियो का चालक अनियंत्रित होकर एक बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार साला-बहनोई बुरी तरह घायल हो गये . दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती […]
महुआ : मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्यमार्ग पर हकीमपुर गांव के समीप रविवार को स्कॉर्पियो का चालक अनियंत्रित होकर एक बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार साला-बहनोई बुरी तरह घायल हो गये . दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल बहनोई की मौत हो गयी, जबकि साले की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर गांव निवासी अबध पासवान के 29 वर्षीय पुत्र कालीचरण उर्फ किशन पासवान के रूप में की गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
शव को रखकर परिजनों ने हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को चकसिकंदर बाजार के समीप जाम कर दिया. राजापाकर के सीओ सह प्रभारी बीडीओ ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तथा मुखिया सुबोध राम ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पैक्स अध्यक्ष दरोगा पासवान, अशोक पासवान, गौरी शंकर पासवान, अरविंद पासवान, शिबु आदि लोगों ने डीएम आपदा कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. परिजनों ने बताया कि मृतक किशन की साली की शादी की तैयारी में वह व्यस्त था. आगामी मंगलवार को ही उसकी शादी होनी है. किशन की मौत से उसके घर और ससुराल दोनों जगहों पर परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है. जानकारी के अनुसार किशन शनिवार को अपने घर से गोरौल थाना क्षेत्र स्थित ससुराल साली की शादी की तैयारी की जानकारी लेने के लिए गया था.
जब रविवार की सुबह 11 बजे वह अपने साला राहुल कुमार के साथ बाइक से घर गौसपुर लौट रहा था. इसी दौरान उक्त मार्ग पर हकीमपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो चालक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. घटना के बाद चालक मौके से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना महुआ थाना को दी.
सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. चालक को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.
भागीरथ प्रसाद , थानाध्यक्ष, महुआ
सोनपुर-हाजीपुर प्रभात
कुंदन हत्याकांड का खुलासा जल्द : एसपी
नौ ट्रेनें आज से बदले हुए समय पर खुलेंगी
अगलगी में छह घर जल कर खाक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement