विभिन्न जिलों से आने वाले निजी वाहनों का विकल्प जेपी सेतु
Advertisement
भारी वाहनों पर रोक बेअसर
विभिन्न जिलों से आने वाले निजी वाहनों का विकल्प जेपी सेतु हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बने पीपा पुल से वाहनों का परिचालन बंद किये जाने के पहले दिन गुरुवार को गांधी सेतु पर वाहनों का भारी दबाव देखा गया. इसके कारण […]
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बने पीपा पुल से वाहनों का परिचालन बंद किये जाने के पहले दिन गुरुवार को गांधी सेतु पर वाहनों का भारी दबाव देखा गया. इसके कारण जाम लगने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. सेतु पार करने में छोटे व निजी वाहनों को जहां डेढ़ से दो घंटे का समय लगा, वहीं बड़े वाहनों को तीन से चार घंटे का समय गंवाना पड़ा. सेतु पर वाहनों को लेन में चलाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गयी नयी व्यवस्था के बावजूद वाहन रेंगते दिखे. गांधी सेतु पर दबाव को देखते हुये उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से पटना जाने वाले निजी वाहनों के लिये जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पित व्यवस्था के तौर पर जेपी सेतु से निकलने की व्यवस्था की गयी.
सदर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल गोलंबर के समीप पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. मुजफ्फरपुर- हाजीपुर एनएच- 22 से आने वाले निजी वाहनों के चालकों को हाजीपुर-छपरा एनएच-19 से होते हुये जेपी सेतु से होकर निकलने की सलाह दी जा रही थी. पीपा पुल से वाहनों की आवाजाही बंद होने पहले दिन सेतु पर बढ़े वाहनों के दबाव को लेकर तैनात पुलिस के जवान दिनभर हलकान रहे. पीपा पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद गांधी सेतु पर वाहनों को लेन में चलाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा 20 पुलिस पदाधिकारी और 50 जवानों की तैनाती की गयी है. एसपी के निर्देश पर हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर कोनहारा मोड़, टॉल प्लाजा और तेरसिया मोड़ के समीप पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सेतु पर पाया संख्या एक, आठ, 16, 20, 28 और 36 के समीप पुलिस बल तैनात किये गये है. उक्त सभी स्थानों पर तीन-तीन पालियों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
गांधी सेतु से बालू व गिट्टी लदे भारी वाहनों के परिचालन को बंद किये जाने के बावजूद भी सेतु पर जाम की समस्या का निदान नहीं हुआ. इसका मुख्य कारण है कि बालू और गिट्टी लदा हुआ ट्रक पटना से हाजीपुर की ओर आता था. सेतु पर परिचालन बंद होने के बाद इस प्रकार के भारी वाहन मोकामा और आरा-छपरा पुल से होकर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बालू व गिट्टी अनलोड करने के बाद गांधी सेतु से ही होकर पटना वापस लौटता है. जिसके कारण सेतु पर बड़े वाहनों का दबाव और बढ़ गया. वन-वे ट्रैफिक होने के कारण हाजीपुर से पटना जाने अथवा पटना से हाजीपुर आने के दौरान भारी वाहनों के दबाव के कारण जाम लगने का सिलसिला जारी था.
अब पीपा पुल के बंद हो जाने के कारण निजी वाहनों का भी दबाव बढ़ गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पीपा पुल से वाहनों का परिचालन बंद होने से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. हाजीपुर-पटना सेतु मार्ग पर तीन स्थानों तथा गांधी सेतु पर छह स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वाहनों को लेन में चलाने के लिये पुलिसकर्मी हर संभव प्रयास कर रहे है ताकि सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement