मृतक वाहनों की बॉडी और वेल्डिंग का करता था काम
Advertisement
लोगों ने जाम की सड़क, जमकर तोड़फोड़
मृतक वाहनों की बॉडी और वेल्डिंग का करता था काम पैसा तगादा कर बाइक से घर लौट रहा था हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के हथसारगंज के समीप मंगलवार की देर रात ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये, हालांकि जब तक […]
पैसा तगादा कर बाइक से घर लौट रहा था
हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के हथसारगंज के समीप मंगलवार की देर रात ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये, हालांकि जब तक लोग जुटते ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था. मृतक सुमित कुमार (23) वर्षीय नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर मोहल्ला निवासी नरेश शर्मा का पुत्र था.
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई ट्रकों में तोड़ -फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. सड़क पर पड़े शव को देख मृतक के परिजन का रो- रोकर बुरा हाल था. आस-पास के लोगों ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर कर शांत किया. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. लगभग दो घंटे के मशक्कत एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित कुमार नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों को डाला बनाने के काम करता था. देर शाम सुमित बाइक से लालगंज की ओर पैसा तगादा करने गया था. वहां बाइक से पैसा तगादा कर घर लौट रहा था. इस दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार के ट्रक ने बाइक सवार सुमित कुमार को कुचल दिया. ट्रक चालक भागने के चक्कर में उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया. हालांकि की घटना के बाद जब तक लोग जुटते ट्रक चालक लालगंज की ओर भाग निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement