वैशाली : मुज़फ़्फ़रपुर मुख्य मार्ग एनएच 77 पर मंगलवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. भगवानपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑल्टो कार में हुई भीषड़ टक्कर में ऑल्टो के परखच्चे उड़ गये हैं. टक्कर में घटना स्थल पर ही तीन लोंगो की मौत हो गयी. जबकी तीन अन्य लोग घायल हो गये. मृतकों में एसएनएस कॉलेज के प्रो. उदय प्रताप सिंह (52 वर्ष), उनका पुत्र पिंटू कुमार सिंह (28 वर्ष) और पौत्र वैभव कुमार (6 वर्ष) शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक मुज़फ़्फ़रपुर में आयोजित एक शादी समारोह से बिठौली गांव स्थित घर लौटने के दौरान हादसा हुआ. गंभीर रूप से घायल दो बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.

