सिमरी, सहरसा : हाजीपुर में एक वर्षों से सड़क निर्माण कंपनी में मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन कर रहे सिमरी बख्तियारपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हाजीपुर स्टेशन पर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा पंचायत के वार्ड 11 निवासी हीरालाल सिंह बीते एक वर्षों से मधुकॉन कंपनी में मजदूरी करते थे. आठ जून को कार्य के दौरान किडनी के पास श्री सिंह को दर्द हुआ. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उनके साथी उन्हें अन्य जगह इलाज के लिए ले जाने के लिए हाजीपुर स्टेशन लेकर आये.
हाजीपुर स्टेशन पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद एकाएक श्री सिंह की मौत हो गयी. जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार सुबह मृतक का शव रायपुरा पहुंचा. शव के घर पहुंचते ही पत्नी संगीता देवी, मां फूलवती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पत्नी ने बताया कि हो बाबू, घर के कमाऊं लोग चल गइले, अब कैना जिबै हो. इस संबंध में जदयू नेता रघुनंदन सिंह ने बताया कि घर के कमाऊ पुत्र की मौत हो गयी. इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दें.