20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से भारी मात्रा में चावल जब्त

जब्त चावल के बाेरो की गिनती चल रही है सराय/भगवानपुर : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के सराय बाजार स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से रखे भारतीय खाद्य निगम का हजारों बोरा चावल स्थानीय प्रशासन ने बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार […]

जब्त चावल के बाेरो की गिनती चल रही है

सराय/भगवानपुर : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के सराय बाजार स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से रखे भारतीय खाद्य निगम का हजारों बोरा चावल स्थानीय प्रशासन ने बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार बीडीओ, भगवानपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की टीम ने सराय बाजार स्थित स्कूल रोड में जय किशुन साह के मकान में स्थापित गोदाम पर छापेमारी कर दस चक्के वाली ट्रक से उतर रहे भारतीय खाद्य निगम का सील लगे चावल के बोरा को जब्त किया. जिसके बाद तीनों अधिकारी जिस गोदाम में अनलोड कर रखा जा रहा था,
उसके अंदर निरीक्षण को गये, तब तीनों अधिकारी दंग रह गये. गोदाम में पहले से भी भारतीय खाद्य निगम के चावल के बोरा छल्ली लगा था. मौके पर सराय पुलिस ने ट्रक के चालक, खलासी एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बीडीओ शालिनी प्राज्ञा एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जब्त चावल के बोरा की गिनती अभी की जा रही है, लेकिन अनुमानत: हजार से भी अधिक बोरी है. जब्त चावल के बोरे को हाजीपुर के हरिहरपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम को जिम्मेनामा पर दी जा रही है, जबकि जब्त किये गये ट्रक संख्या आरजे 19 जीई 3130 को सराय पुलिस को सौंपी जा रही है.
इसके पूर्व भी सराय बाजार के कई गोदामों पर छापेमारी कर भारतीय खाद्य निगम के खाद्यान्न जब्त की जा चुकी है. लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बार बार सराय बाजार में ही इतनी भारी पैमाने पर भारतीय खाद्य निगम का खाद्यान्न जब्त होता है. इससे लगता है कि सराय बाजार में बड़े पैमाने पर यह अवैध धंधा फल फुल रहा है और धंधेबाजों का नेटवर्क बहुत आगे तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें