29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया संघ ने बीडीसी की बैठक का किया बहिष्कार

लालगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में मुखिया संघ के सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. तत्पश्चात मुखिया संघ के सदस्यों ने एक अलग बैठक की, जिसमें अनुपस्थित पदाधिकारी सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी, पीएचइडी के पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम […]

लालगंज : प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में प्रखंड के पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने की स्थिति में मुखिया संघ के सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. तत्पश्चात मुखिया संघ के सदस्यों ने एक अलग बैठक की, जिसमें अनुपस्थित पदाधिकारी सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी, पीएचइडी के पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया.

जिसकी प्रतिलिपि बीडीओ और डीडीसी को भी भेजी गयी. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इंदु देवी, संजीव कुमार, प्रमोद बैठा, मनोज ठाकुर, टुनटुन पासवान, दिलीप पासवान, आशा देवी आदि शामिल हैं. इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि दो साल से हो रही बीडीसी की बैठक में उक्त पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं.
ये अधिकार भार टालते हुए अपने प्रतिनिधि को भेज देते हैं.
जब मुखिया के अलावा बैठक में अन्य किसी को शामिल होने की इजाजत नहीं है, तो फिर पदाधिकारियों के प्रतिनिधि किस आधार पर बैठक में भाग ले सकते हैं.
उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि बुधवार को होने वाली बीडीसी की बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी, जहां तक मुखिया लोगों के बहिष्कार का सवाल है, तो वे लोग जब बैठक में उपस्थित ही नहीं हुए, तो फिर उनके बहिष्कार का सवाल ही कहां उठता है. अगली बैठक के लिए पुनः तिथि निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें