31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी और मछली पालन के सिखाये गुर

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पंचायत भवन पर चलो गांव की ओर किसान के द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत के किसानों के बीच किसान चौपाल लगाया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय और संचालन कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार अनिल कुमार, राजू सिंह और […]

देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पंचायत भवन पर चलो गांव की ओर किसान के द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत के किसानों के बीच किसान चौपाल लगाया गया.

किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय और संचालन कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार अनिल कुमार, राजू सिंह और अरविंद कुमार ने किया. मौके पर किसानों को कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक अन्नदाता किसान भाइयों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अभियान शुरू किया है. किसानों के विकास के लिए कई प्रकार की योजना चलायी जा रही है, जिसका लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया.
नवीनतम तकनीक से अपनाने पर बल देते हुए सरकार कृषि यंत्रों का अनुदान देने की बात कही. वहीं खरीफ फसल जैविक खेती, केसीसी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, पशु पालन और फूलों की खेती एवं अन्य खेती के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों को उन की आय दोगुनी करने का गुर भी सिखाया गया.
मौके पर किसानों ने उपस्थित कृषि पदाधिकारियों से सिंचाई की व्यवस्था करने के अलावे नीलगायों का भी मुद्दा उठाया. मौके पर मोहम्मद जलील, अर्जुन सहनी, मुकेश कुमार, सुबोध शर्मा, धर्मेंद्र राय, गुलशन सहनी, प्रमोद सिंह कुशवाहा, उमेश राय, लालबाबू सिंह, नागेंद्र सिंह के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें