महुआ : रसूलपुर मोबारक पंचायत के एक झोंपड़ीनुमा घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला बुरी तरह झुलस गयी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर बाद में पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के हरपुर गंगाराम गांव निवासी अखिलेश महतो के झोंपड़ीनुमा घर में मंगलवार को दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
आग लगने के दौरान श्री महतो की नवविवाहिता पत्नी घर में ही सोयी हुई थी. आग लगते ही वह घर के अंदर से चिल्लाने लगी, लेकिन तेज हवा के कारण आग भीषण रूप धारण कर लिया. जिसमें महिला बुरी तरह घर के अंदर ही झुलस गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश तो की, लेकिन बिजली करेंट से लगी आग के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाये. बाद में बिजली काटे जाने और दमकल पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया.