19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से महिला की मौत

महुआ : रसूलपुर मोबारक पंचायत के एक झोंपड़ीनुमा घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला बुरी तरह झुलस गयी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर बाद में पहुंची दमकल गाड़ी के […]

महुआ : रसूलपुर मोबारक पंचायत के एक झोंपड़ीनुमा घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला बुरी तरह झुलस गयी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर बाद में पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के हरपुर गंगाराम गांव निवासी अखिलेश महतो के झोंपड़ीनुमा घर में मंगलवार को दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

आग लगने के दौरान श्री महतो की नवविवाहिता पत्नी घर में ही सोयी हुई थी. आग लगते ही वह घर के अंदर से चिल्लाने लगी, लेकिन तेज हवा के कारण आग भीषण रूप धारण कर लिया. जिसमें महिला बुरी तरह घर के अंदर ही झुलस गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश तो की, लेकिन बिजली करेंट से लगी आग के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाये. बाद में बिजली काटे जाने और दमकल पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया.

आग लगते ही मची अफरा-तफरी: झोंपड़ीनुमा घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण पहले कुछ देर मूकदर्शक बने रहे, तब-तक घर में महिला झुलसती रही. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि जैसे ही आग लगी थी, वैसे लाइन काट दी जाती और हर एक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगते, तो महिला बच सकती थी, लेकिन थोड़ी सी चूक के कारण बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में महिला की मौत के साथ हजारों की क्षति हुई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में महिला की झुलसने से मौत होने की बातें सामने आयी है. फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे जांच पड़ताल की जा रही है.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें