हाजीपुर : सारण जिला के सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग के नयागांव थाना क्षेत्र के मदहल्लीचक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मार्शल और ऑटो के बीच हुई टक्कर में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना में घायल यात्रियों को पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटीया गांव निवासी धर्मेंद्र राय की सात वर्षीया पुत्री वर्षा कुमारी,
नयागांव बाजार निवासी शिव नारायण राय की पत्नी मालती देवी तथा दिघवारा के विशुनपुर निवासी मिथलेश राय की पत्नी राजपति देवी शामिल है. जानकारी के अनुसार सभी यात्री ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये, जिसमें बालक समेत तीन लोग सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं अन्य यात्रियों को आंशिक रूप से चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही घायल यात्रियों को देखने के लिए परिजनों की भीड़ जुट गयी.