राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के सरसई पंचायत के फतेहपुर गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए भाजपा नेता नीरज कुमार शर्मा ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन वैशाली जिला पदाधिकारी को सौंपा. राजापाकर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि दो सौ से अधिक घर होने पर भी एक ही ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. जिस वजह से आये दिन वोलटेज की परेशानी बनी रहती है एवं कभी फ्यूज खराब होने पर पूरे गांव की लाइट चली जाती है. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
महुआ सहायक विद्युत अभियंता ने दो महीने में नये ट्रांसफॉर्मर लग जाने का आश्वासन दिया है. लोगों में बिजली के संकट को लेकर आक्रोश व्याप्त है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में शंभु शर्मा, तरुण कुमार, ब्रज नंदन शर्मा, कामेश्वर शर्मा, सत्यारथी कुमार रंजीत कुमार भुनेश्वर शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैं.