13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त, चालक गिरफ्तार

महमार नगर : क्षेत्र अंतर्गत इशहाकपुर गांव के समीप से महनार डीएसपी रजनीश कुमार ने दो हाइवा ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार डीएसपी रजनीश कुमार किसी केस का अनुसंधान कर कार्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान महनार थाना क्षेत्र के इशहाकपुर चौक के पास दो हाइवा ट्रक उनके वाहन को साइड नहीं […]

महमार नगर : क्षेत्र अंतर्गत इशहाकपुर गांव के समीप से महनार डीएसपी रजनीश कुमार ने दो हाइवा ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार डीएसपी रजनीश कुमार किसी केस का अनुसंधान कर कार्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान महनार थाना क्षेत्र के इशहाकपुर चौक के पास दो हाइवा ट्रक उनके वाहन को साइड नहीं दे रहा था, जिसके बाद ओवरटेक कर दोनों हाइवा ट्रक को रोककर जांच किया गया, तो दोनों ट्रकों पर गंगा दियारा का उजला बालू लदा था. दोनों हाइवे चालक के पास कोई चालान नहीं था.

जिसके बाद डीएसपी रजनीश कुमार ने महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को दोनों हाइवे ट्रक को जब्त करने और दोनों ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिसके बाद महनार थानाध्यक्ष ने दो हाइवा ट्रक को जब्त कर दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार लिया. गिरफ्तार हाइवा ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार राय पिता राजेश्वर राय, ग्राम डुमरी थाना पटोरी जिला समस्तीपुर और टुन्टु राय पिता विलास राय ग्राम हसनपुर थाना महनार का निवासी है. गिरफ्तार हाइवा ट्रक के दोनों ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी अंतर्गत रसलपुर से बालू लेकर महनार स्टेशन रोड होते जंदाहा के रास्ते महुआ बालू लेकर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें